ETV Bharat / state

हरियाणा में राजनाथ सिंह ने की रैली, AAP-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'कांग्रेस में एक से एक जीव' - Rajnath Singh in Haryana - RAJNATH SINGH IN HARYANA

Rajnath Singh in Haryana: हरियाणा दौरे पर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रत्याशियों के लिए जनता समर्थन मांगा और देश की अर्थव्यवस्था पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मोदी शासन में भारतीय सेना मजबूत हुई है और देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधारीकरण हुआ है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2024, 1:30 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई जिलों में विजय संकल्प रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने भिवानी में कहा कि देशभर में मोदी द्वारा किए गए काम के बूते पर फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भारत नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दुनिया में एक बड़ी शक्ति बना है. इस बात को पाकिस्तान की संसद ने भी माना है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री उरी व पुलवामा हमले को लेकर यह कह चुके हैं कि यह हमला पाकिस्तान ने करवाया था.

'दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा देश': इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पीएम मोदी कार्यकाल में मजबूत हुई है. दूसरे देशों में घुसकर मारने की ताकत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन के दौरान राजनीतिक नहीं बनाने के कहा था. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे की बात नहीं मानी तथा वे राजनीतिक बन बैठे.

'मोदी शासन में सेना बनी शक्तिशाली': वहीं, करनाल के घरौंडा अनाज मंडी में हुई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली में उन्होंने करनाल प्रत्याशी मनोहर लाल के लिए भी वोट की अपील की. रक्षा मंत्री से पहले मनोहर लाल ने जनता को संबोधित किया और कहा कि आज देश के पीएम मोदी के कारण ही देश की सेना मजबूत है. सेना के प्रति पीएम का विशेष प्रेम है. यही कारण है कि वह हर दीपावली पर उनके बीच जाते हैं. यही वजह है कि हमारी देश की सीमाएं सुरक्षित हो चुकी है. हरियाणा हमारी सेना का देश है. पहले की सरकार में हमेशा सेना का मनोबल टूटा था. लेकिन आज सेना की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है. मनोहर लाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 11 की 11 सीटें जीतकर पीएम मोदी की झोली में डालेंगे.

'आने वाले समय में देश तीसरे स्थान पर होगा': वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा कि मनोहर लाल जैसा प्रत्याशी आपको मिला है. आप भाग्यशाली है. कोई इन पर आरोप नहीं लगा सकता. 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी, तब देश 11वें स्थान पर था. जब से हमारे पीएम मोदी आए हैं, हम 11वें से 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं, धन दौलत के मामले में हमारा दुनिया में डंका बोलता है. 2027 तक भारत दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोहतक से नामांकन वापस लेने वाले BSP उम्मीदवार का पार्टी पर बड़ा आरोप, कहा- 'फंड के नाम पर मांगे जा रहे थे पैसे'

ये भी पढ़ें: उदयभान का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- 'तानाशाही कर रहे पीएम मोदी, 400 महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपी को दिया टिकट' - Uday Bhan allegations on PM Modi

भिवानी: हरियाणा के भिवानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई जिलों में विजय संकल्प रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने भिवानी में कहा कि देशभर में मोदी द्वारा किए गए काम के बूते पर फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भारत नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दुनिया में एक बड़ी शक्ति बना है. इस बात को पाकिस्तान की संसद ने भी माना है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री उरी व पुलवामा हमले को लेकर यह कह चुके हैं कि यह हमला पाकिस्तान ने करवाया था.

'दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा देश': इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पीएम मोदी कार्यकाल में मजबूत हुई है. दूसरे देशों में घुसकर मारने की ताकत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन के दौरान राजनीतिक नहीं बनाने के कहा था. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे की बात नहीं मानी तथा वे राजनीतिक बन बैठे.

'मोदी शासन में सेना बनी शक्तिशाली': वहीं, करनाल के घरौंडा अनाज मंडी में हुई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली में उन्होंने करनाल प्रत्याशी मनोहर लाल के लिए भी वोट की अपील की. रक्षा मंत्री से पहले मनोहर लाल ने जनता को संबोधित किया और कहा कि आज देश के पीएम मोदी के कारण ही देश की सेना मजबूत है. सेना के प्रति पीएम का विशेष प्रेम है. यही कारण है कि वह हर दीपावली पर उनके बीच जाते हैं. यही वजह है कि हमारी देश की सीमाएं सुरक्षित हो चुकी है. हरियाणा हमारी सेना का देश है. पहले की सरकार में हमेशा सेना का मनोबल टूटा था. लेकिन आज सेना की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है. मनोहर लाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 11 की 11 सीटें जीतकर पीएम मोदी की झोली में डालेंगे.

'आने वाले समय में देश तीसरे स्थान पर होगा': वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा कि मनोहर लाल जैसा प्रत्याशी आपको मिला है. आप भाग्यशाली है. कोई इन पर आरोप नहीं लगा सकता. 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी, तब देश 11वें स्थान पर था. जब से हमारे पीएम मोदी आए हैं, हम 11वें से 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं, धन दौलत के मामले में हमारा दुनिया में डंका बोलता है. 2027 तक भारत दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोहतक से नामांकन वापस लेने वाले BSP उम्मीदवार का पार्टी पर बड़ा आरोप, कहा- 'फंड के नाम पर मांगे जा रहे थे पैसे'

ये भी पढ़ें: उदयभान का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- 'तानाशाही कर रहे पीएम मोदी, 400 महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपी को दिया टिकट' - Uday Bhan allegations on PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.