साहिबगंज: रेमल चक्रवात की वजह से देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार के लिए साहिबगंज नहीं पहुंच सके. बीजेपी की ओर से सोमवार को श्रीधर दियारा के वार्ड नंबर 9 में चुनावी सभा आयोजित की गई थी. लेकिन चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. इसके बाद रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर वापस देवघर चला गया. देवघर एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साहिबगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया.
रक्षा मंत्री ने फोन से साहिबगंज में आयोजित सभा को किया संबोधित
देवघर एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजमहल विधायक अनंत ओझा के मोबाइल पर फोन कर जनसभा को संबोधित किया. सर्वप्रथम राजनाथ सिंह ने जनसभा में मौजूद तमाम लोगों से नहीं पहुंच पाने के लिए क्षमा मांगी. उन्होंने कहा कि सभा में नहीं पहुंच पाने का दुख है, लेकिन इस कमी को चुनाव के बाद जरूर पूरा करुंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी की जीत के बाद अभिनंदन करने जरूर आएंगे.
भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी को जीत दिलाने की अपील
राजनाथ सिंह ने फोन के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. इसके लिए अपने क्षेत्र से ताला मरांडी को भारी मतों से जीत दिलाएं.
रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप
उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है कि भाजपा संविधान बदल देगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने का फैसला लिया है. इस बार 400 पार कर हमें फिर केंद्र में सरकार बनाने का मौका दें, जो भी कमियां हैं उसे पूरा कर लिया जाएगा. देश को एक समृद्ध राष्ट्र बनाया जाएगा. इस दौरान राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
तीन-चार चक्कर काट कर साहिबगंज से वापस देवघर लौटा हेलीकॉप्टर
बताते चलें कि 27 मई को बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में साहिबगंज के श्रीधर दियारा में चुनावी सभा आयोजित की गई थी. वहीं चक्रवाती तूफान की वजह से साहिबगंज में 26 और 27 मई को ऑरेंज अलर्ट प्रशासन ने जारी किया था. इस बीच उधवा प्रखंड के श्रीधर दियारा के वार्ड नंबर 9 में चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकाप्टर लैंड नहीं कर सका. दोपहर करीब 3:15 में राजनाथ सिंह का हेलीकाप्टर पहुंचा और तीन से चार बार चारों तरफ चक्कर लगाया, लेकिन तेज तूफाने के कारण हेलीकॉप्टर लैंड करने में परेशानी आ रही थी. वहीं पायलट ने रिस्क नहीं लिया और हेलीकॉप्टर को वापस देवघर एयरपोर्ट की ओर ले गया.
ये भी पढ़ें-