धनबादः जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्र के टुंडी हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से बीजेपी प्रत्याशी विकास कुमार महतो को वोट देने की अपील की.
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस, जेएमएम और महागठबंधन के अन्य सहयोगी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने झारखंड में भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाना सबसे बड़ा दुर्भाग्य है. इससे झारखंड की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि लोगों के मन में पक्का विश्वास है कि झारखंड में दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और स्थायी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय योजनाओं का लाने का काम अगर बीजेपी ने किया है तो वह झारखंड की धरती से ही किया है. वंदे भारत ट्रेन भी झारखंड की धरती पर चली है. हमारे पीएम मोदी ने झारखंड में पहली बार वंदे भारत ट्रेन चलाई है.
उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण कितनी तेजी के साथ हुआ यह बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं 25 वर्षों से झारखंड आ रहा हूं और देख रहा हूं. अगर पांच साल और बीजेपी की सरकार यहां रहती तो हर गांव पक्की सड़कों से जुड़ जाता, लेकिन यहां सरकार कांग्रेस, जेएमएम और राजद की बन गई. पांच वर्षों में इन्होंने झारखंड का क्या हाल बना दिया. इनकी सरकार बनने के बाद आपकी प्रतिष्ठा पर दाग लग गया है. यहां के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी और मुख्यमंत्री कहते है हमारा दोष नहीं है, हमारी गलती नहीं है.
उन्होंने कहा कि विकास कुमार महतो को एक अगर चुनकर विधानसभा में भेजने का काम करते हैं,तो आपकी समस्याओं को सदन में रखने का काम करेंगे. उन्होंने टुंडी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विकास कुमार महतो को जीत दिलाने की अपील मौजूद लोगों से की.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: जेएमएम आदिवासियों की नहीं अपने परिवार की हितैषी- राजनाथ सिंह
Jharkhand Election 2024: अपनी जीत को लेकर मथुरा महतो आश्वस्त, कहा- फिर से मिलेगा जनता का आशीर्वाद