ETV Bharat / state

एक दीया राम के नाम; दीपोत्सव पर ऑनलाइन करें दीपदान, घर पहुंचेगा रामलला का प्रसाद

दीपोत्सव-2024 का आयोजन अयोध्या में राम की पैड़ी पर 30 अक्टूबर को होगा, इस बार 28 लाख दीए प्रज्ज्वलित करने का है लक्ष्य.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
दीपोत्सव पर ऑनलाइन करें दीपदान. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव-2024 में इस बार विश्व में किसी भी स्थान पर बैठकर शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए विकास प्राधिकरण की ओर से एक दीया प्रभु श्री राम के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है. इसमें ऑनलाइन दीये का दान करके दीपों के इस महापर्व में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं.

बता दें कि हर साल छोटी दीपावली के अवसर पर अयोध्या में सरयू के तट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें अतिथि और विशिष्ठ अतिथि शामिल होते है. इस बार 30 अक्टूबर को दीपोत्सव का अयोजन किया जा रहा है. इसके लिए अवध विश्वविद्यालय ने भव्य आयोजन को लेकर 22 समितियां गठित की हैं. समन्वय समिति में कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल अध्यक्ष तथा दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र समेत 20 सदस्य शामिल हैं.

इसमें अनुशासन समिति, सुरक्षा समिति, सामग्री वितरण समिति, दीप गणना समिति, भोजन समिति, यातायात समिति, स्वच्छता समिति, फोटोग्राफी व मीडिया समिति, त्वरित कार्यवाही बल समिति, प्राथमिक चिकित्सा समिति, साजसज्जा/रंगोली समिति, पर्यवेक्षक समिति, अग्निशमन समिति, समग्र नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण समिति, कार्यालय समिति, निविदा एवं क्रय समिति, वालंटियर एवं आईकार्ड समिति, इंस्टीटयूशनल कोआर्डिनेशन समिति, प्रशिक्षण समिति, सामग्री प्राप्ति/स्टोरेज/अवशेष समिति एवं घाट चिन्हांकन समिति बनाई गई है. सभी समिति के संयोजकों, सह संयोजकों एवं सदस्यों ने दीपोत्सव को अलौकिक बनाने के लिए युद्धस्तर कार्य तेज कर दिया है.

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करेगा प्रसाद का निर्माण: देश-विदेश के श्रद्धालु अयोध्या में होने वाले इस दीपोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं, जिसके प्रतिफल में उन्हें प्रसाद भी भेजा जाएगा. www.divyaayodhya.com/bookdiyaprashad लिंक पर जाकर इच्छुक श्रद्धालु दान कर सकते हैं. प्रसाद को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा निर्मित किया जाएगा. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से अपनी स्वेच्छानुसार राशि दान दे सकेंगे.

राम की पैड़ी पर होगा दीपोत्सव: दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि घाटों पर चिह्नांकन समिति के संयोजक डाॅ. रंजन सिंह की देखरेख में राम की पैड़ी के दोनों ओर घाटों पर मार्किंग का कार्य किया जा रहा है. इसमें 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया और कुल 55 घाटों पर मार्किंग का कार्य किया जाना है. इन्हीं चिह्नित स्थलों पर घाट समन्वयक, घाट प्रभारी की देखरेख में 25 लाख दीपों को प्रज्ज्वलित कराने के लिए 28 लाख दीए बिछाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः अब मोबाइल प्लेटफार्म पर पूरी दुनिया देखेगी दीपोत्सव सहित अयोध्या धाम की रौनक

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव-2024 में इस बार विश्व में किसी भी स्थान पर बैठकर शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए विकास प्राधिकरण की ओर से एक दीया प्रभु श्री राम के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है. इसमें ऑनलाइन दीये का दान करके दीपों के इस महापर्व में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं.

बता दें कि हर साल छोटी दीपावली के अवसर पर अयोध्या में सरयू के तट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें अतिथि और विशिष्ठ अतिथि शामिल होते है. इस बार 30 अक्टूबर को दीपोत्सव का अयोजन किया जा रहा है. इसके लिए अवध विश्वविद्यालय ने भव्य आयोजन को लेकर 22 समितियां गठित की हैं. समन्वय समिति में कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल अध्यक्ष तथा दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र समेत 20 सदस्य शामिल हैं.

इसमें अनुशासन समिति, सुरक्षा समिति, सामग्री वितरण समिति, दीप गणना समिति, भोजन समिति, यातायात समिति, स्वच्छता समिति, फोटोग्राफी व मीडिया समिति, त्वरित कार्यवाही बल समिति, प्राथमिक चिकित्सा समिति, साजसज्जा/रंगोली समिति, पर्यवेक्षक समिति, अग्निशमन समिति, समग्र नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण समिति, कार्यालय समिति, निविदा एवं क्रय समिति, वालंटियर एवं आईकार्ड समिति, इंस्टीटयूशनल कोआर्डिनेशन समिति, प्रशिक्षण समिति, सामग्री प्राप्ति/स्टोरेज/अवशेष समिति एवं घाट चिन्हांकन समिति बनाई गई है. सभी समिति के संयोजकों, सह संयोजकों एवं सदस्यों ने दीपोत्सव को अलौकिक बनाने के लिए युद्धस्तर कार्य तेज कर दिया है.

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करेगा प्रसाद का निर्माण: देश-विदेश के श्रद्धालु अयोध्या में होने वाले इस दीपोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं, जिसके प्रतिफल में उन्हें प्रसाद भी भेजा जाएगा. www.divyaayodhya.com/bookdiyaprashad लिंक पर जाकर इच्छुक श्रद्धालु दान कर सकते हैं. प्रसाद को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा निर्मित किया जाएगा. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से अपनी स्वेच्छानुसार राशि दान दे सकेंगे.

राम की पैड़ी पर होगा दीपोत्सव: दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि घाटों पर चिह्नांकन समिति के संयोजक डाॅ. रंजन सिंह की देखरेख में राम की पैड़ी के दोनों ओर घाटों पर मार्किंग का कार्य किया जा रहा है. इसमें 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया और कुल 55 घाटों पर मार्किंग का कार्य किया जाना है. इन्हीं चिह्नित स्थलों पर घाट समन्वयक, घाट प्रभारी की देखरेख में 25 लाख दीपों को प्रज्ज्वलित कराने के लिए 28 लाख दीए बिछाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः अब मोबाइल प्लेटफार्म पर पूरी दुनिया देखेगी दीपोत्सव सहित अयोध्या धाम की रौनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.