रोहतक: हरियाणा में चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. चुनावों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरता नजर आ रहा है. ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का नेतृत्व उन्हें चुनौती दे रहा है. यदि उनकी इजाजत हो तो वे इस चुनौती को स्वीकार कर लें. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर चुनौती स्वीकार करने की बात कही. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी कितना भी जोर क्यों न लगा लें लेकिन इस बार जीत सत्य और ईमानदारी की होगी. उन्होंने कहा कि इस बार रोहतक के चुनाव नतीजे की गूंज पूरे देश में जाएगी.
-
BJP ने 10 साल तक कोई काम किया नहीं, अब चुनाव के पहले सारी बीजेपी चुनावी दफ्तर खोल रही है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अच्छा होता कि भाजपा वाले IMT, एयरपोर्ट, मेट्रो, अस्पताल, स्टेडियम, बाईपास खोलते। लोगों के लिये सम्मान के दरवाजे खोलते, विकास के काम करते! pic.twitter.com/DEshOcOt44
">BJP ने 10 साल तक कोई काम किया नहीं, अब चुनाव के पहले सारी बीजेपी चुनावी दफ्तर खोल रही है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 30, 2024
अच्छा होता कि भाजपा वाले IMT, एयरपोर्ट, मेट्रो, अस्पताल, स्टेडियम, बाईपास खोलते। लोगों के लिये सम्मान के दरवाजे खोलते, विकास के काम करते! pic.twitter.com/DEshOcOt44BJP ने 10 साल तक कोई काम किया नहीं, अब चुनाव के पहले सारी बीजेपी चुनावी दफ्तर खोल रही है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 30, 2024
अच्छा होता कि भाजपा वाले IMT, एयरपोर्ट, मेट्रो, अस्पताल, स्टेडियम, बाईपास खोलते। लोगों के लिये सम्मान के दरवाजे खोलते, विकास के काम करते! pic.twitter.com/DEshOcOt44
बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को रोहतक में कलानौर विधानसभा क्षेत्र की बूथ कमेटियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की नजर रोहतक लोकसभा सीट पर है. उन्होंने कहा कि साल 2019 के चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग करने वाली बीजेपी के निशाने पर एक बार फिर से दीपेंद्र हुड्डा है. बीजेपी ने दस साल तक कोई काम नहीं किया. इस इलाके को विकास की पटरी से उतार दिया. चुनाव के पहले रोहतक में बीजेपी आकर चुनावी दफ्तर खोल रही है. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि बीजेपी वाले 10 साल में कोई विकास कार्य करते.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक में आईएमटी, मेट्रो, अस्पताल, बाईपास, लोगों के लिये सम्मान के दरवाजे खोलते. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज़ कसा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री जी गर्व से बोल रहे थे कि हरियाणा में आईआईएम, एम्स-2 बाढ़सा, एफडीडीआई जैसे विश्व स्तरीय संस्थान हैं और वे इनका नाम गिनाकर श्रेय ले रहे थे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री को सच बताना चाहिए कि ये सारे संस्थान दिन-रात मेहनत करके हरियाणा में किसने बनाए हैं.
-
रोहतक लोकसभा में इस बार न्याय और अन्याय, सत्य और असत्य, शराफत और अहंकार के बीच का चुनाव है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज कलानौर हलके के कार्यकर्ता सम्मेलन में। pic.twitter.com/3o3oNsNCuU
">रोहतक लोकसभा में इस बार न्याय और अन्याय, सत्य और असत्य, शराफत और अहंकार के बीच का चुनाव है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 30, 2024
आज कलानौर हलके के कार्यकर्ता सम्मेलन में। pic.twitter.com/3o3oNsNCuUरोहतक लोकसभा में इस बार न्याय और अन्याय, सत्य और असत्य, शराफत और अहंकार के बीच का चुनाव है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 30, 2024
आज कलानौर हलके के कार्यकर्ता सम्मेलन में। pic.twitter.com/3o3oNsNCuU
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इलाके के लोगों ने उन्हें सत्ता में भी देखा है और विपक्ष में भी देखा है. उन्होंने गरीब को गणेश मानकर 20 साल अपने क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया. उनका इतना ही कसूर है कि सच्ची ईमानदारी से इस इलाके को विकास की ओर ले जाने का प्रयास किया और जब तक सांस है क्षेत्र की सेवा के लिए ईमानदारी से कोशिश करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: सांसद सुनीता दुग्गल ने दिशा की बैठक में सुस्त अधिकारियों की लगाई क्लास, जल्द सुधरने का दिया अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें: 20 फरवरी से हरियाणा का बजट सत्र, शव की बेकदरी पर जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल, पेंशन में भी इजाफा