रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरती नजर आ रही है.एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी पर पिछले 6 महीने में कानून व्यवस्था के लचर होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. हत्या बलात्कार लूट जैसी घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इसे रोकने में बीजेपी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. यही कारण की अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आगामी दिनों में विधानसभा घेराव का ऐलान किया है.यह विधानसभा घेराव 24 जुलाई को किया जाएगा. जिसमें प्रदेश भर के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित आम जन शामिल होंगे.
24 जुलाई को विधानसभा घेरेगी कांग्रेस : दीपक बैज ने कहा कि राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था से प्रदेश के सभी नागरिक परेशान हैं.साय सरकार के राज में महिलाओं के प्रति अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है. नारायणपुर में बच्चों से छेड़खानी हो रही है. कहने को प्रदेश का मुखिया आदिवासी है लेकिन उन्हें सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं. बस्तर में 90 आदिवासियों को पुलिस थाने ले गई.इसके बाद 70 को छोड़ दिया और 20 को जेल में बंद कर दिया गया. कांग्रेस इन सभी विषयों को लेकर 24 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन करते हुए विधानसभा घेराव करेगी.
गृहमंत्री पर बड़ा आरोप : इस दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जबसे विजय शर्मा गृहमंत्री बने हैं. तभी से कवर्धा जिले में सबसे ज्यादा घटनाएं घटित हुई हैं.अनुभवहीन गृहमंत्री अपने जिले का नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, तो प्रदेश को कैसे कंट्रोल करेंगे. 6 माह में राज्य में 300 से अधिक बलात्कार, 80 सामूहिक बलात्कार, 200 से अधिक हत्याएं, चाकूबाजी, लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग हुई है. राजधानी में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अपराधी बिना किसी वाहन के पैदल चलकर चैन खींच कर भाग जाते हैं. थाने में चाकू मार दिया जाता है.
''गृहमंत्री का गृह जिला हत्या, लूट, मानव तस्करी का केंद्र बन गया है. 6 माह में एक दर्जन से अधिक दुर्दांत हत्या कवर्धा में हुई है.हर दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है. गृहमंत्री अपना गृह जिला नहीं संभाल पा रहे हैं.हाईकोर्ट ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर दो बार सवाल खड़ा किया है. -दीपक बैज, पीसीसी चीफ
गृहमंत्री के जिले में सबसे ज्यादा अपराध : दीपक बैज ने आरोप लगाए कि छत्तीसगढ़ में पुलिस असहाय हो गई है. नक्सलवाद की घटनाएं 6 माह में बढ़ गई. राज्य में रोज 3 बलात्कार की घटना हो रही, हर दो दिन में एक सामूहिक दुराचार की घटना हो रही है. रोज समाचारों में प्रदेश भर में तीन से चार मासूम अबोध बच्चियों के साथ और सामूहिक दुराचार की घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं. ऑनलाइन महादेव सट्टा एप डबल इंजन की सरकार में फल फूल रहा है.6 माह में राज्य में अवैध शराब, सूखा नशा, गांजा तस्करी सरेआम हो रही है. इसको रोकने की दिशा में सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा.