ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : 3 थानों की पुलिस ने दबोचे 8 साइबर ठग, CBI अधिकारी बनकर लोगों को करते थे ब्लैकमेल - Cyber Crime

Deeg Police Big Action, जिले की तीन थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर ऑनलाइन ठगी करने वाले 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है. इनके कब्जे से साइबरी ठगी के 13 मोबाइल,14 हजार 300 रुपये बरामद किए हैं. ये आरोपी सीबीआई अधिकारी बनकर सेक्सचैट के जरिए लोगों को धमकाकर रुपये ऐंठते थे.

Cyber Crime
3 थानों की पुलिस ने दबोचे 8 साइबर ठग (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 8:29 PM IST

डीग. राजस्थान के डीग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 साइबर ठगों को दबोचा है. ये सभी CBI अधिकारी बनकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना नगर पुलिस ने सेक्सचैट के जरिए लोगों के अश्लील वीडियो बनाने और बाद में सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों धमकाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार साइबर ठगों को पकड़ा है. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के गांव दुंदावल से ताहिर (27) पुत्र फजरू, राहिल (22) पुत्र फजरू, मोहम्मद राशिद खां (22) पुत्र नसरू और बिडगवा निवासी हासिम (26) पुत्र नसरू को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 एंड्राइड मोबाइल और 14,300 रुपये बरामद किए हैं. इसी तरह थाना खोह पुलिस ने गढ़ी मेवात गुलपाडा रोड पर से इकराम (20) पुत्र उस्मान, साहिल (22) पुत्र वसीर और जीवनवास निवासी माजिद (18) पुत्र ईदू को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी भोलेभाले लोगों को पेंसिल का जॉब दिलाने के बहाने फर्जी कंपनी का कार्ड बनाकर उनसे कागजात के वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे की डिमांड करते थे.

पढे़ं : साइबर ठगी की अंतरराज्यीय गैंग के दो और आरोपी गिरफ्तार, डूंगरपुर के युवक से की थी 16 लाख से अधिक की ठगी - cyber fraud in dungarpur

इसी तरह डीग थाना कोतवाली पुलिस को गदालपुर और भीलमका के बीच पेट्रोल पंप के पास साइबर ठगी की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया. इनमें डीग थाना क्षेत्र के भीलमका निवासी मुद्दीन (23) पुत्र इनायत खां को गिरफ्तार किया है. जबकि दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया. पकड़े गए आरोपी ने ऑनलाइन ठगी में लिप्त होना बताया है.

डीग. राजस्थान के डीग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 साइबर ठगों को दबोचा है. ये सभी CBI अधिकारी बनकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना नगर पुलिस ने सेक्सचैट के जरिए लोगों के अश्लील वीडियो बनाने और बाद में सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों धमकाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार साइबर ठगों को पकड़ा है. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के गांव दुंदावल से ताहिर (27) पुत्र फजरू, राहिल (22) पुत्र फजरू, मोहम्मद राशिद खां (22) पुत्र नसरू और बिडगवा निवासी हासिम (26) पुत्र नसरू को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 एंड्राइड मोबाइल और 14,300 रुपये बरामद किए हैं. इसी तरह थाना खोह पुलिस ने गढ़ी मेवात गुलपाडा रोड पर से इकराम (20) पुत्र उस्मान, साहिल (22) पुत्र वसीर और जीवनवास निवासी माजिद (18) पुत्र ईदू को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी भोलेभाले लोगों को पेंसिल का जॉब दिलाने के बहाने फर्जी कंपनी का कार्ड बनाकर उनसे कागजात के वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे की डिमांड करते थे.

पढे़ं : साइबर ठगी की अंतरराज्यीय गैंग के दो और आरोपी गिरफ्तार, डूंगरपुर के युवक से की थी 16 लाख से अधिक की ठगी - cyber fraud in dungarpur

इसी तरह डीग थाना कोतवाली पुलिस को गदालपुर और भीलमका के बीच पेट्रोल पंप के पास साइबर ठगी की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया. इनमें डीग थाना क्षेत्र के भीलमका निवासी मुद्दीन (23) पुत्र इनायत खां को गिरफ्तार किया है. जबकि दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया. पकड़े गए आरोपी ने ऑनलाइन ठगी में लिप्त होना बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.