नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर में शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने का आखिरी मौका है. चौथे चरण की दाखिला प्रक्रिया 1 जून से शुरू हुई, जो 20 जून को समाप्त हो जाएगी. चौथे चरण के दौरान अभी तक किए गए आवेदनों की संख्या 200 के करीब है.
हालांकि, इन संख्याओं से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अब से पहले तीन लॉटरी में अधिकांश छात्रों का चयन हो चुका है. इसीलिए चौथी लॉटरी में आवेदनों की संख्या में कमी आई है. इसके बाद 28 जून को लॉटरी निकाली जाएगी और एक जुलाई से स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
गौतम बुध नगर में आरटीई में प्रवेश के लिए चौथे चरण की प्रक्रिया में पिछले 18 दिनों में कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 200 से भी कम है. यह पहली बार हुआ है जब आरटीई के तहत इतने कम आवेदन हुए हैं. अब 28 जून को चौथे चरण की लॉटरी निकाली जाएगी. जिसके आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा. गौतम बुद्ध नगर में 1200 से ज्यादा निजी स्कूल है, जिनमें आरटीई के लिए 16,516 से ज्यादा सीटें आरक्षित है.
गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि तीन चरण की लॉटरी का ड्रॉ पहले हो चुका है. जिसके अंतर्गत 6516 छात्रों का आरटीई में चयन हो गया है. उनके निजी स्कूलों में एडमिशन करा दिए गए हैं. अभिभावकों के पास अब आखरी चौथे चरण में आवेदन करने के लिए दो दिन बचे हैं.
बता दें, भारत सरकार के द्वारा 2005 में शिक्षा का अधिकार एक्ट लागू किया. इस अधिनियम के अनुसार भारत सरकार ने 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा को मुफ्त कर दिया है. आरटीई के द्वारा गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में 25% का आरक्षण दिया गया है.