डूंगरपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मांडवा खापरडा गांव में खुमानसागर तालाब के पास नाले में मिट्टी में महिला का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. शव करीब 5 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है. नाले में कपड़े धोने गई एक महिला ने शव को मिट्टी में दबा देखा था. फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान के साथ मामले की जांच में जुटी है.
डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा ने बताया कि मांडवा खापरडा निवासी एक महिला गांव के खुमानसागर तालाब के पास कपड़े धोने गई थी. इस दौरान महिला ने तालाब के पास नाले में मिट्टी के नीचे एक महिला शव दबा हुआ देखा जिसके हाथ और पैर बाहर थे. महिला ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी. वहीं लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.
पढ़ें: तीन दिन पहले लापता बालक की खेत में मिली लाश, पिता ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप - murder of a boy
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. शव बुरी तरह सड़ा हुआ था और करीब 5 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतका की पहचान की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस मृतका की पहचान करने के साथ मामले की जांच में भी जुटी है. मृतका की पहचान होने के बाद पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.