मंडी: चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी और पंडोह के बीच 6 मील के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया है. इस मलबे की चपेट में यहां काम कर रही मशीन आ गई है और मशीन ऑपरेटर भी मलबे में दब गया है. हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई, केएमसी कंपनी, जिला प्रशासन और पुलिस का बचाव दल मौके लिए रवाना हो गया है. भारी मात्रा में हाईवे पर मलबा आने के चलते यह यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. वाहनों को मंडी से कुल्लू वाया कटौला और पंडोह से वाया गोहर होते हुए सुंदरनगर भेजा जा रहा है.
मशीन ऑपरेटर ने मशीन बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन...
जानकारी के अनुसार केएमसी कंपनी का ठेकेदार यहां पर पहले से गिरे हुए मलबे को हटाने का कार्य कर रहा था. तभी अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आ गिरे. बताया जा रहा है कि मशीन ऑपरेटर ने खतरे को भांपते हुए मशीन से बाहर निकलकर भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया और मलबे में ही दब गया है. जिसमें उसकी मौत हो चुकी है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय फिरोजद्दीन उर्फ सलीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी गांव जरली ग्राम पंचायत घ्राण तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार केएमसी कंपनी का ठेकेदार 6 मील के पास बरसात के समय में हुए लैंडस्लाइड के मलबे को हटाने का कार्य कर रहा था. यह कार्य मशीन के माध्यम से किया जा रहा था और फिरोजद्दीन उर्फ सलीम इस मशीन को ऑपरेट कर रहा था.
7 घंटों तक बंद रहा हाईवे, अब यातायात के लिए बहाल
इस हादसे के कारण हाईवे पर काफी बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आ गिरा था. हालांकि पुलिस ने मलबे में दबे मशीन ऑपरेटर को बाहर निकालने को प्राथमिकता दी और उसके शव को ढूंढने के बाद हाईवे को बहाल करने का कार्य शुरू किया गया. 7 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बेटे की शादी में डांस करने के बाद पिता की मौत, खुशियों वाले घर में पसरा मातम, दूल्हा बने बेटे ने दी मुखाग्नि