ETV Bharat / state

ईंट भट्ठा के पास सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत! परिजन ने लगाया हत्या का आरोप - Laborer dies due to suffocation

Two laborers died due to suffocation in Latehar. लातेहार में ईंट भट्ठा पर काम करने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई है. मौत दम घुटने से हुई या उनकी हत्या की गई है, इस पर संशय बरकरार है.

Two laborers died due to suffocation in Latehar
Two laborers died due to suffocation in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 7:08 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैयाटांड़ गांव में दो युवकों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि दोनों युवकों की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि युवक के परिजन का कहना है कि यह हत्या का मामला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल, तिलैयाटांड़ गांव में स्थित ईंट भट्ठा संचालक सुदेश उरांव और प्रवीण कुमार खाना खाने के बाद भट्ठा के पास ही त्रिपाल ओढ़कर सो गए थे. काफी देर तक जब दोनों युवक नहीं उठे तो आसपास काम कर रहे मजदूरों ने त्रिपाल उठाकर दोनों को जगाने का प्रयास किया. परंतु दोनों युवक बेसुध होकर पड़े रहे. काफी प्रयास के बाद भी जब दोनों युवक नहीं उठे तो मजदूरों ने हल्ला मचाया. जब अन्य लोग वहां पहुंचे तो दोनों युवकों को मृत पाया. इसके बाद घटना की जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक युवकों के शव को कब्जे में ले लिया.

दम घुटने से मौत होने की संभावना: इधर स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों युवकों की मौत दम घुटने से ही हो गई होगी. स्थानीय मजदूरों ने बताया कि दोनों युवक भट्ठा के ऊपर त्रिपाल ओढ़कर सो गए थे. नीचे भट्ठा में आग लगी हुई थी जिससे गैस का रिसाव भी हो रहा होगा. त्रिपाल ओढ़ने के कारण गैस से उनका दम घुट गया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई.

इधर, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने भी स्थानीय लोगों से पूछताछ की. वहीं घटनास्थल का मुआयना भी किया गया. घटनास्थल को देखने और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस का भी मानना है कि दोनों युवकों की मौत दम घुटने से ही होने की संभावना है. परंतु पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.

प्रवीण के पिता का आरोप हुई है हत्या: मृतक प्रवीण उरांव के पिता ईश्वरी उरांव का कहना है कि उनके बेटे की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि उनका बेटा भट्ठा में काम नहीं करता था. उसे दोस्तों ने खाने-पीने के लिए बुलाया था, परंतु आज उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की मौत हो गई है.

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैयाटांड़ गांव में दो युवकों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि दोनों युवकों की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि युवक के परिजन का कहना है कि यह हत्या का मामला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल, तिलैयाटांड़ गांव में स्थित ईंट भट्ठा संचालक सुदेश उरांव और प्रवीण कुमार खाना खाने के बाद भट्ठा के पास ही त्रिपाल ओढ़कर सो गए थे. काफी देर तक जब दोनों युवक नहीं उठे तो आसपास काम कर रहे मजदूरों ने त्रिपाल उठाकर दोनों को जगाने का प्रयास किया. परंतु दोनों युवक बेसुध होकर पड़े रहे. काफी प्रयास के बाद भी जब दोनों युवक नहीं उठे तो मजदूरों ने हल्ला मचाया. जब अन्य लोग वहां पहुंचे तो दोनों युवकों को मृत पाया. इसके बाद घटना की जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक युवकों के शव को कब्जे में ले लिया.

दम घुटने से मौत होने की संभावना: इधर स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों युवकों की मौत दम घुटने से ही हो गई होगी. स्थानीय मजदूरों ने बताया कि दोनों युवक भट्ठा के ऊपर त्रिपाल ओढ़कर सो गए थे. नीचे भट्ठा में आग लगी हुई थी जिससे गैस का रिसाव भी हो रहा होगा. त्रिपाल ओढ़ने के कारण गैस से उनका दम घुट गया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई.

इधर, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने भी स्थानीय लोगों से पूछताछ की. वहीं घटनास्थल का मुआयना भी किया गया. घटनास्थल को देखने और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस का भी मानना है कि दोनों युवकों की मौत दम घुटने से ही होने की संभावना है. परंतु पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.

प्रवीण के पिता का आरोप हुई है हत्या: मृतक प्रवीण उरांव के पिता ईश्वरी उरांव का कहना है कि उनके बेटे की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि उनका बेटा भट्ठा में काम नहीं करता था. उसे दोस्तों ने खाने-पीने के लिए बुलाया था, परंतु आज उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.