नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कार में 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति गर्मी से बचने के लिए अपनी गाड़ी में एसी चलाकर सो गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल मामला इंदिरापुरम इलाके के प्रहलादगढ़ी इलाके का है. मृतक की पहचान कल्लू के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, काफी देर तक व्यक्ति के कार से बाहर न निकलने पर लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी का शीशा खटखटाया. जब व्यक्ति ने कोई हरकत नहीं की, तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस बीच कार का शीशा तोड़कर व्यक्ति को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. व्यक्ति की मौत किस कारण हुई, यह फिलहाल जांच का विषय है. कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की उम्र 36 साल थी. फिलहाल मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस की तरफ से इस मामले में अभी औपचारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि गाजियाबाद में पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, घटना के कारणों का पता लगा रही पुलिस