फिरोजाबाद : जिले में बुधवार को प्रसव के दौरान प्रसूता और नवजात की मौत हो गई. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ. घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की डिलीवरी के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने लापरवाही बरती है, जिससे जच्चा-बच्चा की मौत हुई है. हंगामा की जानकारी मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया.
परिजनों के मुताबिक, रसूलपुर थाना क्षेत्र के गांव खंजापुर में रहने वाली रूबी को बुधवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज में लाये थे, जहां हालत गंभीर होने पर महिला का ऑपरेशन किया गया. इस दौरान नवजात की मौत हो गई. महिला की तबियत खराब होने के बाद मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने प्रसूता को आगरा के लिए रेफर किया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई. जच्चा-बच्चा दोनों की मौत होने से हड़कंप मच गया. इधर मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीण भी बड़ी तादात में आ गए, जिन्होंने मां-बेटे दोनों के शव को अस्पताल के गेट पर रखकर जमकर हंगामा भी किया.
महिला की देवरानी दीक्षा देवी ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई है. किसी को अंदर नहीं जाने दिया और जब महिला की मौत हो गई तो डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया था. इधर हंगामे की जानकारी मिलने पर थाना उत्तर पुलिस के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद और सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
सीओ अरुण कुमार चौरसिया का कहना है कि महिला की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत
यह भी पढ़ें : डिलीवरी के बाद महिला और नवजात की मौत; क्लीनिक छोड़ भागा डॉक्टर, परिजनों ने किया हंगामा