नूंह: जिला कारागार नूंह में करीब दो महीने से अधिक समय से बंद स्वास्थ्य विभाग नूंह के सेवानिवृत्त चालक खुर्शीद अहमद की मौत हो गई है. मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका है. कैदी के मरने के मामले में न्यायिक जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता लगाया जा सकेगा.
जानकारी के मुताबिक 28 मई 2024 को थाना पुनहाना के मुबारिकपुर के रहने वाले खुर्शीद पुत्र सफी मोहम्मद को 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था. जो जिला जेल नूंह में बंद था. गुरुवार 28 मई को शाम करीब 6.45 बजे पर सांस लेने में परेशानी के चलते नल्हड़ अस्पताल नूंह में इलाज के लिए उसे भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान करीब 7.30 बजे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया और उसके परिजन नल्हड़ अस्पताल नूंह पहुंचे.
जिस समय खुर्शीद अहमद को नलहड़ मेडिकल कॉलेज लाया गया, उस समय भारी पुलिस बल वहां तैनात किया गया था. जेल नियमों के हिसाब से खुर्शीद अहमद का पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा गया. जहां देर शाम उन्हें पैतृक गांव मुबारिकपुर में सुपुर्दे ए खाक कर दिया गया. डॉक्टर पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान खुर्शीद अहमद का सैम्पल लेंगे, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा ताकि खुर्शीद अहमद की मौत के कारणों का पता चल सके.
मृतक के परिजनों का कहना है कि खुर्शीद अहमद को गलत मुकदमे में फंसाया गया था. जिसकी वजह से वो मानसिक रूप से परेशान था और वही उसकी मौत का कारण बना है. पीड़ित परिजनों ने सदर थाना नूंह में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.