ETV Bharat / state

बर्थडे में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम - Death due to harsh firing - DEATH DUE TO HARSH FIRING

कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के भावपुर गांव में जन्मदिन पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग (Death Due to Harsh Firing) में एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि घटना के फायरिंग करने वाला युवक मौके से भाग निकला. पुलिस पार्टी में शामिल अन्य लोगों से जानकारी जुटा रही है.

संदीप पासवान. फाइल फोटो
संदीप पासवान. फाइल फोटो (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 5:14 PM IST

कुशीनगर : कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के भावपुर गांव में रविवार देर रात जन्मदिन पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक घटनास्थल से भाग निकला. प्राथमिक जांच में भागे युवक की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर जांच की बात कह रही है.



पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के भावपुर गांव से कुछ दूरी पर सुनसान जगह है. यहां पर गाढ़ी माई का मंदिर है. रविवार रात वहां गांव के ही एक युवक के जन्मदिन को लेकर काफी बच्चे इकट्ठा हुए थे. सभी खुशी में नाच रहे थे. इसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी और पार्टी में शामिल संदीप पासवान (30) पुत्र अनिरुद्ध पासवान को गोली लग गई. संदीप को गोली लगने के बाद अफरातफरी मच गई. साथियों की मदद से परिजन घायल संदीप को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही रोड पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व तमकुहीराज के पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार ढांढस बंधाया.

थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह के मुताबिक सुनील पुत्र बालदेव के जन्मदिन का कुछ लोग जश्न मना रहे थे. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की बात सामने आ रही है. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से संदीप नामक युवक की मौत होने की जानकारी मिली है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कार्यक्रम में शामिल कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है.

कुशीनगर : कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के भावपुर गांव में रविवार देर रात जन्मदिन पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक घटनास्थल से भाग निकला. प्राथमिक जांच में भागे युवक की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर जांच की बात कह रही है.



पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के भावपुर गांव से कुछ दूरी पर सुनसान जगह है. यहां पर गाढ़ी माई का मंदिर है. रविवार रात वहां गांव के ही एक युवक के जन्मदिन को लेकर काफी बच्चे इकट्ठा हुए थे. सभी खुशी में नाच रहे थे. इसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी और पार्टी में शामिल संदीप पासवान (30) पुत्र अनिरुद्ध पासवान को गोली लग गई. संदीप को गोली लगने के बाद अफरातफरी मच गई. साथियों की मदद से परिजन घायल संदीप को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही रोड पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व तमकुहीराज के पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार ढांढस बंधाया.

थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह के मुताबिक सुनील पुत्र बालदेव के जन्मदिन का कुछ लोग जश्न मना रहे थे. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की बात सामने आ रही है. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से संदीप नामक युवक की मौत होने की जानकारी मिली है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कार्यक्रम में शामिल कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें : हर्ष फायरिंग कर मनाया गया जन्मदिन, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : तिलक में हर्ष फायरिंग, लड़की के चाचा को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.