ETV Bharat / state

नालंदा में दो छात्र-छात्राओं की मौतः शौच के लिए गयी छात्रा तालाब में डूबी, परीक्षा देकर लौटा छात्र नदी में स्नान करने गया था - Death by drowning

Nalanda नालंदा में डूबने से एक छात्र और छात्रा की मौत होने की सूचना है. बताया जाता है कि छात्रा शौच के लिए तालाब किनारे गयी थी. आशंका जतायी जा रही है कि पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गयी होगी. वहां स्कूल से परीक्षा देकर लौटा एक छात्र नदी किनारे स्नान करने गया था और डूब गया. पढ़ें, विस्तार से.

Death by drowning
नालंदा में डूबने से मौत. (सांकेतिक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 3:23 PM IST

नालंद: बिहार के नालंदा में अलग-अगल घटनाओं में नदी में डूबने से दो किशोर और किशोरी की मौत हो गयी. दोनों का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस प्रशासन अग्रतर कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद दोनों गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Death by drowning in Nalanda
शव ढूंढते गोताखोर. (ETV Bharat)

तालाब में डूबी बच्चीः हरनौत दैली मुसहरी गांव के पोखर में शौच के दौरान डूबने से छात्रा की मौत हो गई. बताया जाता है कि जब छात्रा काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. उसी दौरान बच्ची का शव तालाब में मिला. स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका की पहचान रामानंदन मांझी की 10 वर्षीय पुत्री अदिति कुमारी के रूप में की गयी.

छिलका में डूबाः वहीं, अस्थावां थाना क्षेत्र के महमदपुर बेलदरिया गांव के पास सिंहगवां नदी छिलका के पास बुधवार को एक बालक डूब गया था. ग्रामीणों ने बताया कि शेरपुर गांव निवासी कैलु पासवान का 14 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार नदी डूब गया है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता सन्नी की खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन पानी अधिक रहने के कारण कोई सुराग नहीं मिला. फ़िर घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी.

Death by drowning in Nalanda
शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लोग. (ETV Bharat)

परीक्षा देकर लौटा थाः ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लापता बालक की तलाश शुरू की गयी. काफी मशक्कत के बाद उसका शव मिला. बताया जाता है कि मृतक सन्नी कुमार छठी क्लास का छात्र था. स्कूल से परीक्षा देकर लौटा था. दोपहर में छिलका के पास स्नान करने गया था. उसी दौरान डूब गया. अन्य साथियों के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे, तब तक वह गहरे पानी में चला गया था.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पति-पत्नी और 3 किशोर समेत 7 डूबे. अब तक 2 का शव बरामद, 3 की तलाश जारी - Nalanda Drowning

नालंद: बिहार के नालंदा में अलग-अगल घटनाओं में नदी में डूबने से दो किशोर और किशोरी की मौत हो गयी. दोनों का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस प्रशासन अग्रतर कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद दोनों गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Death by drowning in Nalanda
शव ढूंढते गोताखोर. (ETV Bharat)

तालाब में डूबी बच्चीः हरनौत दैली मुसहरी गांव के पोखर में शौच के दौरान डूबने से छात्रा की मौत हो गई. बताया जाता है कि जब छात्रा काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. उसी दौरान बच्ची का शव तालाब में मिला. स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका की पहचान रामानंदन मांझी की 10 वर्षीय पुत्री अदिति कुमारी के रूप में की गयी.

छिलका में डूबाः वहीं, अस्थावां थाना क्षेत्र के महमदपुर बेलदरिया गांव के पास सिंहगवां नदी छिलका के पास बुधवार को एक बालक डूब गया था. ग्रामीणों ने बताया कि शेरपुर गांव निवासी कैलु पासवान का 14 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार नदी डूब गया है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता सन्नी की खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन पानी अधिक रहने के कारण कोई सुराग नहीं मिला. फ़िर घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी.

Death by drowning in Nalanda
शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लोग. (ETV Bharat)

परीक्षा देकर लौटा थाः ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लापता बालक की तलाश शुरू की गयी. काफी मशक्कत के बाद उसका शव मिला. बताया जाता है कि मृतक सन्नी कुमार छठी क्लास का छात्र था. स्कूल से परीक्षा देकर लौटा था. दोपहर में छिलका के पास स्नान करने गया था. उसी दौरान डूब गया. अन्य साथियों के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे, तब तक वह गहरे पानी में चला गया था.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में पति-पत्नी और 3 किशोर समेत 7 डूबे. अब तक 2 का शव बरामद, 3 की तलाश जारी - Nalanda Drowning

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.