बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. एक डीलर के पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना तेघरा थाना क्षेत्र जलेवार टोला के समीप की है. हत्या के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है.
बेगूसराय में डीलर के बेटे की हत्या : मृतक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 बजलपुर के रहने वाले रामलगन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार सिंह उर्फ गोलू कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने गोलू के पेट और सीने में गोली मारी. जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया.
जांच में जुटी पुलिस : घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तेघरा थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए तेघरा अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
''तेघरा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव के रहने वाले गोलू कुमार की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.''- रबिन्द्र मोहन प्रसाद, डीएसपी, तेघरा
कैसे वारदात को दिया अंजाम ? : दरअसल, गोलू मामा के द्वादाश कर्म के लिए बाजार से सामान लाने गया था. सामान लेकर गोलू फुफेरा भाई के साथ बाइक से घर लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा सें आ रहे तीन की संख्या में अपराधियों ने गोलू को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जहां इलाज के लिए ले जाने के क्रम मे उसकी मौत हो गयी. हत्या के इस मामले मे अब तक कोई स्पष्ट कारण निकल कर सामने नहीं आया है.
लोगों में आक्रोश व्याप्त : इस मामले में बेगूसराय के एसपी ने तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. वहीं एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. हर एंगल की तफ्तीश में पुलिस जुट गयी है. फिलहाल मामले के सामने आने के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं बड़ी संख्या में परिजन सदर अस्पताल में मौजूद हैं.
पीछे से मारी गई गोली : वहीं इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रौशन कुमार ने बताया कि, मृतक के मामा का द्वादश कर्म आज होने वाला था. इसी क्रम में मृतक अपने एक अन्य फुफेरा भाई के साथ घर से कुछ सामान खरीदने बाजार आया हुआ था. लौटते क्रम में मृतक जहां मोबाइल से बात कर रहा था, वहीं उसका भाई बाथरूम कर रहा था. तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक जो अपने चेहरे को ढके हुए थे, उन्होंने मृतक को पीछे से गोली मारकर चलते बने.
ये भी पढ़ें :-
बेगूसराय में फाइनेंस कर्मी की हत्या, लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारने की आशंका