सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में रविवार को जनवितरण प्रणाली के दबंग डीलर ने अनाज मांगने पर 35 वर्षीय लाभुक महिला की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जब महिला के बेटे ने बचाने की कोशिश की तो उसकी भी जमकर पिटाई की गयी. डीलर की पिटाई से मां और बेटे दोनों जख्मी हो गये. परिजनों ने आनन फानन में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दोनों इलाजरत है.
कहां की है घटनाः घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की है. आज दोनों मां-बेटा डीलर कैलाश यादव के यहां अनाज लाने के लिए गये थे. जहां डीलर के द्वारा अनाज नहीं दिया गया, इसी को लेकर दोनो में विवाद हुआ. डीलर ने लाभुक महिला को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. जब बेटे अपनी मां को बचाने गया तो उसपर भी लाठी से हमला कर जख्मी कर दिया.
"डीलर के द्वारा मारपीट किये जाने की घटना की जानकारी मिली है. अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा."- अरमोद कुमार, बैजनाथपुर थाना प्रभारी
घटना का कारण क्या हैः इस घटना को लेकर महिला की सास ने बताया कि तकरीबन 3 महीने से राशन नहीं दे रहा है. आज रविवार को भी बहू और पोता राशन लेने गया थो तो राशन नहीं दिया. इसी बात को लेकर पतोहू बोली कि राशन क्यों नहीं दीजियेगा. इसी बात पर डीलर लाठी डंडे से मारने लगा. जब मेरा पोता बचाने गया तो उसको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. हम प्रशासन से मांग करते हैं डीलर के खिलाफ कार्रवाई हो.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया: PDS डीलर की दबंगई, राशन लेने गए युवकों को रस्सी से बांधकर पीटा