ETV Bharat / state

राशन मांगने पर डीलर ने मां-बेटे को बेरहमी से पीटा, तीन महीने से नहीं दे रहा था अनाज - Dealer bullying in Saharsa - DEALER BULLYING IN SAHARSA

mother and son beaten सहरसा में जनवितरण प्रणाली के डीलर की दबंगई ने समाज में गरीब की विवशता को उजागर कर दिया. तीन महीने से राशन के लिए चक्कर काट रही 35 वर्षीय महिला को डीलर ने बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट डाला. जब उसका बेटा, मां को बचाने पहुंचा तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया. मां-बेटे दोनों जख्मी हालत में हैं. परिजनों का आरोप है कि डीलर तीन महीनों से राशन देने के बजाय टहला रहा था. पढ़ें, विस्तार से.

Dealer bullying in Saharsa
डीलर ने महिला को पीटा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2024, 9:48 PM IST

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में रविवार को जनवितरण प्रणाली के दबंग डीलर ने अनाज मांगने पर 35 वर्षीय लाभुक महिला की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जब महिला के बेटे ने बचाने की कोशिश की तो उसकी भी जमकर पिटाई की गयी. डीलर की पिटाई से मां और बेटे दोनों जख्मी हो गये. परिजनों ने आनन फानन में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दोनों इलाजरत है.

कहां की है घटनाः घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की है. आज दोनों मां-बेटा डीलर कैलाश यादव के यहां अनाज लाने के लिए गये थे. जहां डीलर के द्वारा अनाज नहीं दिया गया, इसी को लेकर दोनो में विवाद हुआ. डीलर ने लाभुक महिला को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. जब बेटे अपनी मां को बचाने गया तो उसपर भी लाठी से हमला कर जख्मी कर दिया.

"डीलर के द्वारा मारपीट किये जाने की घटना की जानकारी मिली है. अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा."- अरमोद कुमार, बैजनाथपुर थाना प्रभारी

घटना का कारण क्या हैः इस घटना को लेकर महिला की सास ने बताया कि तकरीबन 3 महीने से राशन नहीं दे रहा है. आज रविवार को भी बहू और पोता राशन लेने गया थो तो राशन नहीं दिया. इसी बात को लेकर पतोहू बोली कि राशन क्यों नहीं दीजियेगा. इसी बात पर डीलर लाठी डंडे से मारने लगा. जब मेरा पोता बचाने गया तो उसको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. हम प्रशासन से मांग करते हैं डीलर के खिलाफ कार्रवाई हो.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: PDS डीलर की दबंगई, राशन लेने गए युवकों को रस्सी से बांधकर पीटा

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में रविवार को जनवितरण प्रणाली के दबंग डीलर ने अनाज मांगने पर 35 वर्षीय लाभुक महिला की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जब महिला के बेटे ने बचाने की कोशिश की तो उसकी भी जमकर पिटाई की गयी. डीलर की पिटाई से मां और बेटे दोनों जख्मी हो गये. परिजनों ने आनन फानन में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दोनों इलाजरत है.

कहां की है घटनाः घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की है. आज दोनों मां-बेटा डीलर कैलाश यादव के यहां अनाज लाने के लिए गये थे. जहां डीलर के द्वारा अनाज नहीं दिया गया, इसी को लेकर दोनो में विवाद हुआ. डीलर ने लाभुक महिला को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. जब बेटे अपनी मां को बचाने गया तो उसपर भी लाठी से हमला कर जख्मी कर दिया.

"डीलर के द्वारा मारपीट किये जाने की घटना की जानकारी मिली है. अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा."- अरमोद कुमार, बैजनाथपुर थाना प्रभारी

घटना का कारण क्या हैः इस घटना को लेकर महिला की सास ने बताया कि तकरीबन 3 महीने से राशन नहीं दे रहा है. आज रविवार को भी बहू और पोता राशन लेने गया थो तो राशन नहीं दिया. इसी बात को लेकर पतोहू बोली कि राशन क्यों नहीं दीजियेगा. इसी बात पर डीलर लाठी डंडे से मारने लगा. जब मेरा पोता बचाने गया तो उसको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. हम प्रशासन से मांग करते हैं डीलर के खिलाफ कार्रवाई हो.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: PDS डीलर की दबंगई, राशन लेने गए युवकों को रस्सी से बांधकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.