धमतरी: धमतरी के ग्रामीण इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बस में सफर के दौरान टिकट के पैसे बचाने के लिए एक युवक जान खतरे में डालकर सफर करता दिखा. पहले युवक ने बस के कंडक्टर से पैसे कम करने की गुजारिश की. जब कंडक्टर नहीं माना तो वह बस के पीछे बनी सीढ़ी पर लटक गया और बस का सफर पूरा किया. इस दौरान दूसरी बस में सवार एक यात्री ने यह वीडियो बना लिया. यह पूरा वाकया धमतरी एनएच 30 का है. रोजाना यहां पैसे बचाने के लिए युवा बस कर्मचारियों से छिपकर इसी तरह जानलेवा सफर करते हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच की बात कही है.
धमतरी टू रायपुर रूट की घटना: यह पूरी घटना धमतरी से रायपुर रूट की है. धमतरी से रायपुर के बीच एक यात्री का किराया 150 रुपये है. महज 150 रुपये बचाने के लिए लोग इस तरह की जानलेवा हरकतों को अंजाम देते हैं. इस वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बस के कर्मचारियों को भी अपनी बसों को लेकर निगरानी करनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
एक्शन में धमतरी ट्रैफिक पुलिस: इस घटना के बाद धमतरी के ट्रैफिक डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि वीडियो के आधार पर बस का पचा लगाया जा रहा है. बस मालिक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. यात्री का पता लगाकर उसके खिलाफ भी एक्शन लेने की तैयारी है. ऐसी घटना दोबारा न हो इस बात को लेकर धमतरी यातायात पुलिस अलर्ट है.
ईटीवी भारत ऐसे में लोगों से अपील करता है कि वह इस तरह का जानलेवा कदम ने उठाएं. चंद पैसे बचाने के लिए यात्री और जनता इस तरह अपनी जान को जोखिम में न डालें, क्योंकि जान है तो जहान है.