ETV Bharat / state

रुड़की में क्रिकेट खेलने के विवाद पर नमाज के दौरान मारपीट, एक की मौत, चार घायल, ईद के बाद था निकाह

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 1:58 PM IST

Youth murder in Roorkee, Roorkee crime news रुड़की में क्रिकेट खेलते समय खेत में गेंद जाने के विवाद ने एक युवक की जान ले ली. कुछ दिन पहले सद्दाम नाम का युवक अपने साथियों के साथ गांव के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. इस दौरान उसकी गेंद खेत में चली गई. खेत स्वामी ने सद्दाम की पिटाई कर दी. तब कुछ लोगों ने मामला शांत करा दिया था. रविवार रात नमाज के दौरान दोनों पक्ष फिर आमने सामने आ गए. इस दौरान धारदार हथियारों से हुए हमले में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सद्दाम को मृत घोषित कर दिया. सद्दाम का ईद के बाद निकाह होना था.

Roorkee crime news
रुड़की अपराध समाचार

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में दो पक्षों में क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ दिन पहले विवाद हो गया था. जिसके बाद बीती देर रात दोनों पक्षों के लोग फिर से आमने-सामने आ गए. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार भी चले. इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी सद्दाम अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के ही एक मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. बताया जा रहा है कि करीब दस दिन पूर्व मैच खेलते समय उनकी बॉल पास के ही एक खेत में चली गई. सद्दाम जब बॉल उठाने के लिए वहां गया तो खेत स्वामी ने उसके साथ मारपीट कर दी. हालांकि इसके बाद मामला यहीं पर शांत हो गया था.

लेकिन रविवार की देर रात रमजान की तरावीह की नमाज के दौरान दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट होने लगी. बताया गया है कि दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस झगड़े में एक पक्ष के चार लोग घायल बताए गए. दूसरे पक्ष से एक युवक को गंभीर चोटें आई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया.

इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के चिकित्सकों ने सद्दाम पुत्र नवील को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं. बताया गया है कि सद्दाम की ईद के बाद निकाह होना था. जिस घर में खुशियां आनी थी, अब इस घटना के बाद वहां मातम पसर गया.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. झगड़े में एक युवक की मौत हुई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: रुड़की में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों ने आनन-फानन में करा दिया अंतिम संस्कार

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में दो पक्षों में क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ दिन पहले विवाद हो गया था. जिसके बाद बीती देर रात दोनों पक्षों के लोग फिर से आमने-सामने आ गए. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार भी चले. इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी सद्दाम अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के ही एक मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. बताया जा रहा है कि करीब दस दिन पूर्व मैच खेलते समय उनकी बॉल पास के ही एक खेत में चली गई. सद्दाम जब बॉल उठाने के लिए वहां गया तो खेत स्वामी ने उसके साथ मारपीट कर दी. हालांकि इसके बाद मामला यहीं पर शांत हो गया था.

लेकिन रविवार की देर रात रमजान की तरावीह की नमाज के दौरान दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट होने लगी. बताया गया है कि दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस झगड़े में एक पक्ष के चार लोग घायल बताए गए. दूसरे पक्ष से एक युवक को गंभीर चोटें आई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया.

इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के चिकित्सकों ने सद्दाम पुत्र नवील को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं. बताया गया है कि सद्दाम की ईद के बाद निकाह होना था. जिस घर में खुशियां आनी थी, अब इस घटना के बाद वहां मातम पसर गया.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. झगड़े में एक युवक की मौत हुई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: रुड़की में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों ने आनन-फानन में करा दिया अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.