मेरठ: यूपी के मेरठ जनपद के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक में घर के बाहर बैठी भाजपा नेता और पूर्व पार्षद की पत्नी पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया. महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोस्तों को बुलाकर उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया.
आरोपियों के हमले में पार्षद की पत्नी और बेटे घायल हो गए. आसपास के लोगों ने चार आरोपियों को पहुंचकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
सरस्वती लोक के रहने वाले विपिन जिंदल पूर्व पार्षद और भाजपा नेता हैं. बुधवार देर रात उनकी पत्नी अपने नेवी से रिटायर बेटे के साथ कॉलोनी में टहल रही थी. थोड़ी देर बाद मां-बेटा घर के गेट पर आकर बैठ गए. तभी एक युवक ने पूर्व पार्षद की पत्नी पर अश्लील कमेंट कर दिया.
महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया. आरोपियों के हमले में पूर्व पार्षद सहित उनके दो बेटे और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
चार आरोपियों को दबोचकर जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के बाद पकड़े गए आरोपियों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ शुरू की है.
भाजपा नेता विपिन जिंदल का आरोप है कि आरोपियों ने उनके बेटे की सोने की चेन लूट ली और पत्नी के कपड़े फाड़ डाले. हिरासत में लिए आरोपी प्रवीन, अनमोल, मानव से पुलिस उनके फरार साथियों के बारे में पूछताछ में जुट गई है.
सीओ ब्रह्मपुरी प्रमोद कुमार ने बताया कि तहरीर लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया है. आरोपियों के फरार साथियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रोहिंग्या-बांग्लादेशी मुसलमानों को भारतीय बनाने का खेल, यूपी 3 जनसेवा केंद्रों से बने फर्जी प्रमाणपत्र