नालंदा: बिहार के नालंदा सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब अस्पताल के शौचालय में बेहोशी अवस्था में एक व्यक्ति पाया गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे उठाने का काफी प्रयास किया. जब देर तक वह नहीं उठा को शख्स को मृत समझकर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नगर थाना को घटना की जानकारी दी.
मृत व्यक्ति हुआ जिंदा!: सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल की और शख्स को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सदर डीएसपी ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए एफएसएल की टीम को मौत की जांच के लिए सूचना दी. इस बीच, जब पुलिस एफएसएल की टीम का इंतजार कर ही रही थी, तभी मृत शख्स के शरीर में अचानक हरकत होने लगी.
"हमलोग आए तो देखे एक शख्स गंजी पहना हुआ, जमीन पर गिरा हुआ है. उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी. हार्ट अटैक हुआ या क्या हुआ पता नहीं. पहचान नहीं हुई है."- ब्यास प्रसाद, ASI, नगर थाना बिहार, नालंदा
अस्पताल में हड़कंप, मची अफरातफरी : शोर शराबा सुनकर व्यक्ति उठ खड़ा हुआ. मृत शख्स के खड़ा हो जाने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे एक मृत व्यक्ति जिंदा हो सकता है. इस दौरान देर से ही सही लेकिन पुलिस को सारी बात समझ में आ गई. पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और अपने साथ पूछताछ के लिए थाना ले गई.
क्या है पूरा मामला: दरअसल मामले के बारे में बताया जाता है कि बिहार शरीफ सदर अस्पताल में बाथरूम साफ करने के लिए सफाई कर्मी पहुंचा तो बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. एक व्यक्ति का चप्पल बाहर पड़ा हुआ था. काफी देर बीत जाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो घटना की जानकारी बिहार थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया. पुलिस बाथरूम में दाखिल हुए तो देखा एक व्यक्ति बाथरूम में गिरा हुआ था, वो कोई हलचल नहीं कर रहा था.
नशे में धुत्त था व्यक्ति : जिसके बाद पुलिस ने उसे मृत समझकर फॉरेंसिक टीम को सूचना दी और बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है हार्ट अटैक से मौत हुई है. व्यक्ति को ले जाने के लिए स्ट्रेचर लाया गया. लेकिन तभी आसपास शोर-शराबा सुनकर स्ट्रेचर पर लेटा शख्स उठकर खड़ा हो गया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अस्थावां थाना क्षेत्र के जीराइन गांव निवासी राकेश कुमार है. यहां दवा लेने के लिए आया था. बताया जाता है कि शख्स नशे में था. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उसका नशा टूटा होगा और जब उसने खुद के पॉस्टमार्टम की बात सुनी होगी तो उठ खड़ा हो गया.
"मेरा नाम राकेश है. मैं अस्पताल दवा लेने आया था. लेकिन यहां गिर गया था, लेकिन मैंने कुछ नहीं पिया था. हम भी परेशान है कि क्या हो रहा है." - राकेश पासवान
क्या बोले डॉक्टर? : वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक शख्स की मौत हो गई थी, उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था. अचानक वह शख्स स्ट्रेचर से उठ खड़ा हुआ. यह देख वहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. लोगों को हैरान देख उस शख्स ने कहा कि 'मैं जिंदा हूं, मरा नहीं हूं'. इसके बाद जब हम लोगों ने उसकी जांच की तो वो ठीक था.
ये भी पढ़ें : बक्सर सदर अस्पताल में शव के बीच जिंदा इंसानों का इलाज, दुर्गंध से मरीज और परिजन परेशान - Buxar Sadar Hospital