दुमकाः जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के नावाडीह जंगलपुर गांव में एक युवक का शव मिला है. युवक का नाम जनार्दन यादव है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
युवक का शव मिला
बता दें कि तालझारी थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के समीप स्थित एक कुएं से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. बरामद शव की पहचान तालझारी थाना क्षेत्र के ही जंगलपुर निवासी जनार्दन यादव के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों द्वारा अज्ञात लोगों पर जनार्दन की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने जांच की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी ने आपसी दुश्मनी में मार कर कुंआ में फेंक दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों द्वारा अज्ञात लोगों पर जनार्दन की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया गया है. परिजनों ने बताया कि नवाडीह गांव के एक व्यक्ति के साथ पोल्ट्री फार्म का विवाद चल रहा था. तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई का पता चल जाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
लोहरदगा में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, तालाब के किनारे ऐसी हालत में मिली लाश