ETV Bharat / state

मेरठ में युवक का शव ट्रैक्टर ट्रॉली में मिला, परिजनों का आरोप तीसरी मंजिल से फेंककर मार डाला - meerut news - MEERUT NEWS

मेरठ में युवक का शव ट्रैक्टर ट्रॉली में मिला है. परिजनों ने तीसरी मंजिल से फेंककर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

dead body of youth found in tractor trolley in meerut family alleges he was killed by throwing him from the third floor
मेरठ में युवक की हत्या. (photo credit: etv bharat archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 10:36 AM IST

मेरठः मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम में युवक का शव ट्रैक्टर ट्राली में मिला है. परिजनों ने घर की तीसरी मंजिल से युवक को फेंककर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


मेरठ माधवपुरम सेक्टर तीन में बीती रात एक युवक की हत्या कर शव को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया है. शव मकान के बाहर नीचे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर आकर गिरा. ट्राली में शव देख लोगो में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पुलिस ने बताया कि युवक का नाम लक्की चड्डा (30) है. वह अपने परिवार के साथ माधवपुरम में अंकित डेरी के मकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था. लक्की मोहकमपुर में एक गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करता था. बुधवार सुबह चार बजे उसका शव मकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर मिला. शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घरवालों का आरोप है कि बदमाशों ने लक्की की हत्या करके शव को तीसरी मंजिल से घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर फेंक दिया.


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक युवक का शव टैक्टर ट्रॉली में मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सारे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि युवक अंकित त्यागी के मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था. नीचे दूध की डेयरी है और ऊपर तीन किराएदार रहते हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है.

मेरठः मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम में युवक का शव ट्रैक्टर ट्राली में मिला है. परिजनों ने घर की तीसरी मंजिल से युवक को फेंककर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


मेरठ माधवपुरम सेक्टर तीन में बीती रात एक युवक की हत्या कर शव को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया है. शव मकान के बाहर नीचे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर आकर गिरा. ट्राली में शव देख लोगो में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पुलिस ने बताया कि युवक का नाम लक्की चड्डा (30) है. वह अपने परिवार के साथ माधवपुरम में अंकित डेरी के मकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था. लक्की मोहकमपुर में एक गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करता था. बुधवार सुबह चार बजे उसका शव मकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर मिला. शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घरवालों का आरोप है कि बदमाशों ने लक्की की हत्या करके शव को तीसरी मंजिल से घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर फेंक दिया.


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक युवक का शव टैक्टर ट्रॉली में मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सारे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि युवक अंकित त्यागी के मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था. नीचे दूध की डेयरी है और ऊपर तीन किराएदार रहते हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में शिक्षकों-कर्मचारियों को राहत; एक साथ 30 छुट्टी ले सकेंगे, चाइल्ड केयर-मातृत्व अवकाश के लिए नहीं देना होगा शपथ पत्र

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल मशीन में 0 दिखा इस ट्रिक से देते कम फ्यूल, ये है पकड़ने का तरीका, इन 8 खास चूना लगाओ ट्रिक से ऐसे बचें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.