मेरठ: जिले के रेलवे रोड कैसरगंज चौकी के पास एक सरकारी स्कूल में युवक का शव मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव की पहचान में करने के लिये पूछताछ शुरू कर दी. एक घंटे बाद पुलिस ने मृतक की पहचान थाना रेलवे रोड के मछेरान निवासी के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव पर चोट के निशान की वजह से युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
कैसरगंज के निकट सरकारी स्कूल राजकीय कन्या दीक्षा विद्यालय परिसर में युवक के शव की सूचना पुलिस को मिली. थाना रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को देखा तो चोट के निशान थे. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शनाख्त आस मोहम्मद के रूप में की. मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताया है. परिजनों का कहना है कि सोमवार को मजदूरी के लिये आस मोहम्मद घर से निकला था. इसके बाद वह घर वापस नहीं आया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़े-बरेली में घर के अंदर जिंदा जल गए थे एक ही परिवार के 5 लोग, हत्या का मुकदमा दर्ज, सामने आई बड़ी वजह
पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है. इस मामले में रेलवे रोड थाना प्रभारी विजय बहादुर का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सीओ केंट प्रकाश चन्द्र अग्रवाल का कहना है कि मृतक की पहचान आस मोहम्मद के नाम से हुई है, जो कि मजदूरी करता था. मृतक मछेरान का रहने वाला है. मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़े-बुजुर्ग माता-पिता के हत्यारे वकील बेटे को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा