अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के जयपुर रोड अहिंसा सर्किल के पास जंगल में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास जहरीली दवा की शीशी भी मिली है. पुलिस ने सुसाइड का अंदेशा जताया है. हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
अरावली विहार थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि क्षेत्र के जंगल में शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो आस पास के लोगों ने शव की शिनाख्त राकेश गुप्ता के रूप में की. वह एसी व लाइट का काम करता था. राकेश गुप्ता बुधवार को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसका गुरुवार सुबह जंगल में शव मिला है. पुलिस ने मौके से मोबाइल व बाइक भी जब्त की है. वह कई दिनों से गुमसुम रहने लगा था.
पढ़ें: सवाईमाधोपुर में आश्रम पर रह रहे संत ने की आत्महत्या
आर्थिक हालात खराब थी: राकेश की आर्थिक हालत खराब बताई जा रही है. शव को अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. राकेश का शव मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया.