ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा से भागे युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - murder in love affair - MURDER IN LOVE AFFAIR

सीतापुर में पुलिस अभिरक्षा से भागे युवक का शव मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. युवक पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप था.

Etv Bharat
युवक का पेड़ पर मिला शव (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 3:08 PM IST

सीतापुर: जिले में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला. मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का बताया जा रहा है. युवक के परिजनों ने लड़की के पिता समेत कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बिसवां थाना अन्तर्गत सांडा चौकी क्षेत्र में एक लड़की 22 मई की रात अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इसको लेकर बिसवां थाने में लड़की के पिता अनीस की तहरीर पर 23 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद लड़के को थाने में बंद कर लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया गया था. लेकिन, 24 मई को बताया गया पुलिस की अभिरक्षा से लड़का भाग गया. इसके बाद पुलिस ने लड़के के परिजनों और उसके कई रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़े-नशेबाजी का विरोध करने पर युवक ने चचेरे भाई पर ईंट से किया हमला, मौत - Murder Of Cousin

अगले दिन शनिवार की सुबह युवक इमरान का शव घर के पीछे मिला, तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों ने लड़की पक्ष के पिता सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं परिजन सहित क्षेत्रीय लोग दबी जुबान पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं. लड़की पक्ष के लोग बडे़ घराने से ताल्लुक रखते हैं. लड़का निर्धन परिवार से था.

प्रकरण पर प्रभारी निरीक्षक बिसवां अनिल सिंह ने बताया कि इमरान पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगा था. उसकी तलाश की जा रही थी. लेकिन, आज आरोपी का शव मिलने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-शक में हैवान बना पति; कुदाल मारकर पत्नी की हत्या के बाद कोतवाली में किया सरेंडर - Murder Of Woman In Sitapur

सीतापुर: जिले में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला. मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का बताया जा रहा है. युवक के परिजनों ने लड़की के पिता समेत कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बिसवां थाना अन्तर्गत सांडा चौकी क्षेत्र में एक लड़की 22 मई की रात अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इसको लेकर बिसवां थाने में लड़की के पिता अनीस की तहरीर पर 23 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद लड़के को थाने में बंद कर लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया गया था. लेकिन, 24 मई को बताया गया पुलिस की अभिरक्षा से लड़का भाग गया. इसके बाद पुलिस ने लड़के के परिजनों और उसके कई रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़े-नशेबाजी का विरोध करने पर युवक ने चचेरे भाई पर ईंट से किया हमला, मौत - Murder Of Cousin

अगले दिन शनिवार की सुबह युवक इमरान का शव घर के पीछे मिला, तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों ने लड़की पक्ष के पिता सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं परिजन सहित क्षेत्रीय लोग दबी जुबान पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं. लड़की पक्ष के लोग बडे़ घराने से ताल्लुक रखते हैं. लड़का निर्धन परिवार से था.

प्रकरण पर प्रभारी निरीक्षक बिसवां अनिल सिंह ने बताया कि इमरान पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगा था. उसकी तलाश की जा रही थी. लेकिन, आज आरोपी का शव मिलने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-शक में हैवान बना पति; कुदाल मारकर पत्नी की हत्या के बाद कोतवाली में किया सरेंडर - Murder Of Woman In Sitapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.