ETV Bharat / state

बक्सर सदर अस्पताल में शव के बीच जिंदा इंसानों का इलाज, दुर्गंध से मरीज और परिजन परेशान - Buxar Sadar Hospital - BUXAR SADAR HOSPITAL

Negligence Of Buxar Sadar Hospital: बक्सर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जहां जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की रात से ही एक महिला का शव पड़ा हुआ है लेकिन किसी ने अब तक उस पर संज्ञान नहीं लिया है. हैरानी की बात है कि उस शव के बीच ही जिंदा इंसानों का इलाज हो रहा है.

Buxar Sadar Hospital
बक्सर सदर अस्पताल में महिला की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 10:13 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार रात से महिला का शव पड़ा हुआ है. गर्मी के कारण शव से उठ रहे दुर्गंध की जद में पूरा अस्पताल आ गया है. जिससे परेशान होकर मरीज अब अस्पताल को छोड़कर किसी अन्य जगहों पर इलाज कराने के लिए जाने लगे हैं. मृतक महिला की पहचान जिले के चौसा की रहने वाली संतोषी कुमारी की रूप में हुई है.

बक्सर सदर अस्पताल में महिला की मौत: अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात तकरीबन 11:00 बजे चौसा निवासी संतोष कुमार अपनी 30 वर्षीय पत्नी संतोषी कुमारी को लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव अस्पताल में ही छोड़कर घर चले गए. अस्पताल प्रशासन के द्वारा परिजनों से लेकर नगर थाने को लगातार सूचना दी गई लेकिन उसके बाद भी न तो परिजन शव ले गए और न ही पुलिस आई.

शव के बीच लोगों का इलाज: अब आलम यह है कि उस महिला की लाश अस्पताल के ही इमरजेंसी वार्ड में पड़ी हुई है. जिस वजह से शव के बीच जिंदा इंसानों का इलाज हो रहा है. वहींं बुधवार की रात 10 बजे अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजो ने जैसे ही इसकी सूचना मीडिया को दी अस्पताल प्रशासन ने शव को हटाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू की है.

क्या बोले सिविल सर्जन?: हैरानी की बात है कि जिस अस्पताल के कैंपस में सीएस से लेकर स्वास्थ्य महकमे के तमाम वरीय अधिकारियो का आवास है. उसके बाद भी 24 घण्टे से शव पड़ा हुआ है और लोग अस्पताल में ड्यूटी दे रहे हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही शव को हटाया जा रहा है. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि इसको लेकर डीएस को आदेश दे दिया गया है.

"इलाज के दौरान एक महिला की मौत हुई थी. जिसके बाद परिजन शव छोड़कर चले गए. कई बार सूचना दी गई लेकिन कोई शव लेने नहीं आए. डीएस को आदेश दिया गया है. शव को हटवाने की व्यवस्था की जा रही है."- सुरेश चंद्र सिन्हा, सिविल सर्जन, बक्सर

ये भी पढ़ें:

Buxar Sadar Hospital: अस्पताल की कुव्यवस्था पर वीडियो बना रहे मरीज के परिजन का सिर फोड़ा

Buxar News: 'बिना इलाज के पटना रेफर कर दिया.. घंटों एंबुलेंस के लिए दौड़ते रहे.. मां की मौत पूरे सिस्टम पर सवाल'

बक्सर: बिहार के बक्सर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार रात से महिला का शव पड़ा हुआ है. गर्मी के कारण शव से उठ रहे दुर्गंध की जद में पूरा अस्पताल आ गया है. जिससे परेशान होकर मरीज अब अस्पताल को छोड़कर किसी अन्य जगहों पर इलाज कराने के लिए जाने लगे हैं. मृतक महिला की पहचान जिले के चौसा की रहने वाली संतोषी कुमारी की रूप में हुई है.

बक्सर सदर अस्पताल में महिला की मौत: अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात तकरीबन 11:00 बजे चौसा निवासी संतोष कुमार अपनी 30 वर्षीय पत्नी संतोषी कुमारी को लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव अस्पताल में ही छोड़कर घर चले गए. अस्पताल प्रशासन के द्वारा परिजनों से लेकर नगर थाने को लगातार सूचना दी गई लेकिन उसके बाद भी न तो परिजन शव ले गए और न ही पुलिस आई.

शव के बीच लोगों का इलाज: अब आलम यह है कि उस महिला की लाश अस्पताल के ही इमरजेंसी वार्ड में पड़ी हुई है. जिस वजह से शव के बीच जिंदा इंसानों का इलाज हो रहा है. वहींं बुधवार की रात 10 बजे अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजो ने जैसे ही इसकी सूचना मीडिया को दी अस्पताल प्रशासन ने शव को हटाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू की है.

क्या बोले सिविल सर्जन?: हैरानी की बात है कि जिस अस्पताल के कैंपस में सीएस से लेकर स्वास्थ्य महकमे के तमाम वरीय अधिकारियो का आवास है. उसके बाद भी 24 घण्टे से शव पड़ा हुआ है और लोग अस्पताल में ड्यूटी दे रहे हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही शव को हटाया जा रहा है. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि इसको लेकर डीएस को आदेश दे दिया गया है.

"इलाज के दौरान एक महिला की मौत हुई थी. जिसके बाद परिजन शव छोड़कर चले गए. कई बार सूचना दी गई लेकिन कोई शव लेने नहीं आए. डीएस को आदेश दिया गया है. शव को हटवाने की व्यवस्था की जा रही है."- सुरेश चंद्र सिन्हा, सिविल सर्जन, बक्सर

ये भी पढ़ें:

Buxar Sadar Hospital: अस्पताल की कुव्यवस्था पर वीडियो बना रहे मरीज के परिजन का सिर फोड़ा

Buxar News: 'बिना इलाज के पटना रेफर कर दिया.. घंटों एंबुलेंस के लिए दौड़ते रहे.. मां की मौत पूरे सिस्टम पर सवाल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.