ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में संदिग्ध हालात में मिला किन्नर का शव, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस - संदिग्ध हालात में मिला शव

Dead Body Found In Sitamarhi: सीतामढ़ी में एक किन्नर का शव निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. किन्नर की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या इस पर पुलिस अभी कुछ भी नहीं कह पा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 6:02 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक किन्नर की लाश बरामद हुई है. संदिग्ध परिस्थिति में किन्नर की मौत बताई जा रही है. मृतक किन्नर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है.

निर्माणाधीन मकान से शव बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, शहर में संदिग्ध हालात में एक किन्नर का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को जिले के मेसौल ओपी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 स्थित एक निर्माणाधीन मकान से बरामद किया गया है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किन्नर की नहीं हो सकी पहचान: स्थानीय लोगों ने मोबाइल के जरिए पुलिस को सूचना दी कि एक मकान में किन्नर का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच किया तो पता लगा कि मकान मोहम्मद शोएब के नाम पर है. जिसके बाद पहले पुलिस ने किन्नर के शव को कब्जे में लिया और पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. बाद में आसपास के लोगों से पूछताछ की.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, मौके पर मौजूद दरोगा सिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. प्रथम दृष्टया में मामला संदिग्ध है. शव के पास से मोबाइल चार्जर सहित कई समान बरामद किया गया है.

किन्नर भी महफूज नहीं: गौरतलब है कि इन दिनों किन्नरों से अपराध के मामले बढ़ गये हैं. किन्नर अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं. हाल ही में छपरा और गोपालगंज में भी किन्नर की मौत की खबर सामने आई थी.

इसे भी पढ़े- पटना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक किन्नर की लाश बरामद हुई है. संदिग्ध परिस्थिति में किन्नर की मौत बताई जा रही है. मृतक किन्नर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है.

निर्माणाधीन मकान से शव बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, शहर में संदिग्ध हालात में एक किन्नर का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को जिले के मेसौल ओपी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 स्थित एक निर्माणाधीन मकान से बरामद किया गया है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किन्नर की नहीं हो सकी पहचान: स्थानीय लोगों ने मोबाइल के जरिए पुलिस को सूचना दी कि एक मकान में किन्नर का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच किया तो पता लगा कि मकान मोहम्मद शोएब के नाम पर है. जिसके बाद पहले पुलिस ने किन्नर के शव को कब्जे में लिया और पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. बाद में आसपास के लोगों से पूछताछ की.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, मौके पर मौजूद दरोगा सिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. प्रथम दृष्टया में मामला संदिग्ध है. शव के पास से मोबाइल चार्जर सहित कई समान बरामद किया गया है.

किन्नर भी महफूज नहीं: गौरतलब है कि इन दिनों किन्नरों से अपराध के मामले बढ़ गये हैं. किन्नर अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं. हाल ही में छपरा और गोपालगंज में भी किन्नर की मौत की खबर सामने आई थी.

इसे भी पढ़े- पटना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.