ETV Bharat / state

डोली रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बाघ का शव, जांच में जुटा वन विभाग

Tiger's carcass found in Doli Range Haldwani उत्तराखंड में एक बाघ का शव मिला है. तराई पूर्वी फॉरेस्ट रेंज में मिले मरे बाघ की उम्र 9 साल के करीब बताई जा रही है. ऐसी आशंका है कि बाघ आपसी संघर्ष में मारा गया होगा. प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि बाघ के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

Tiger dead body found
फाइल फोटो
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 1:22 PM IST

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघ की मौत हुई है. बाघ की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. प्रथम दृष्ट्या बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताई जा रहा है.

डोली रेंज में मिला बाघ का शव: प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान बाघ का शव मिला है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की डोली रेंज की टीम गश्त के दौरान इमली घाट वन विभाग पुलिस चौकी क्षेत्र के जंगल में पहुंची. वहां से बाघ का शव बरामद किया गया है. जांच पड़ताल में पता चला कि बाघ की उम्र करीब 9 साल के आसपास है जो नर बाघ है. उन्होंने बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं. वन विभाग के डॉक्टरों की टीम बाघ के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है.

पीएम रिपोर्ट के बाद होगा बाघ की मौत का खुलासा: बताया जा रहा है कि बाघ का शव जंगल से गुजरने वाली जंगल में पेट्रोलिंग के बनाई गई कच्ची सड़क पर बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि बाघ के शव के पोस्टमार्टम के बाद विभागीय कर्मचारियों की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गौरतलब है की डोली रेंज के जंगल में बाघों की संख्या काफी है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई होगी.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर सड़क हादसे में बाघ की मौत, कार सवार एक व्यक्ति घायल

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघ की मौत हुई है. बाघ की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. प्रथम दृष्ट्या बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताई जा रहा है.

डोली रेंज में मिला बाघ का शव: प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान बाघ का शव मिला है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की डोली रेंज की टीम गश्त के दौरान इमली घाट वन विभाग पुलिस चौकी क्षेत्र के जंगल में पहुंची. वहां से बाघ का शव बरामद किया गया है. जांच पड़ताल में पता चला कि बाघ की उम्र करीब 9 साल के आसपास है जो नर बाघ है. उन्होंने बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं. वन विभाग के डॉक्टरों की टीम बाघ के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है.

पीएम रिपोर्ट के बाद होगा बाघ की मौत का खुलासा: बताया जा रहा है कि बाघ का शव जंगल से गुजरने वाली जंगल में पेट्रोलिंग के बनाई गई कच्ची सड़क पर बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि बाघ के शव के पोस्टमार्टम के बाद विभागीय कर्मचारियों की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गौरतलब है की डोली रेंज के जंगल में बाघों की संख्या काफी है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई होगी.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर सड़क हादसे में बाघ की मौत, कार सवार एक व्यक्ति घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.