लखनऊ: राजधानी लखनऊ के प्रॉपर्टी कारोबारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. शहर के गोसाईगंज के मलौली निवासी आदित्य मिश्रा का उनके दफ्तर में खून से लथपथ लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि कारोबार में नुकसान की वजह से आदित्य ने आत्महत्या कर ली है. आदित्य कई प्रोजेक्ट को लेकर टेंशन में चल रहे थे. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन टेबल पर व्यवस्थित तरीके से रखी पिस्टल कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.
सुशांत गोल्फ सिटी थाना इलाके की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इलाके के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनको भी पुलिस खंगाल रही है. डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि, करीब पौने एक बजे सूचना मिली कि सुशांत गोल्फ सिटी में आदित्य मिश्रा ने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है. आदित्य के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें आत्महत्या करने की बात लिखी गई है. अब सारे साक्ष्य की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि आदित्य कई नए प्रोजेक्ट शुरू कर रहा था. ऐसे में वो आत्महत्या कैसे कर सकता है. उससे जुड़े लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि वह सुसाइड भी कर सकता है. वही व्यवस्थित तारिक से रखी पिस्तौल भी कुछ और ही कहानी कह रही है.