ETV Bharat / state

गिरिडीह में संदेहास्पद स्थिति में शख्स की मौत, खेत से शव बरामद

Dead body of person found in field. गिरिडीह में एक शख्स की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. उसका शव खेत से बरामद किया गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तिवारीपहरी गांव की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-February-2024/jh-gir01-khet-me-mila-majdur-ka-shav-dry-jhc10018_03022024183737_0302f_1706965657_56.jpg
Dead Body Of Person Found In Field
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 8:45 PM IST

गांडेय, गिरीडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चुंगलो मौजा में शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति का शव खेत से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान चितमाडीह पंचायत की तिवारीपहरी गांव निवासी हाकिम मियां के पुत्र मकबूल अंसारी (35) के रूप में की गई है. मृतक का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर तिवारीपहरी और चुंगलो गांव की सीमाना पर खेत में पाया गया है.

कोलकाता में करता था मजदूरी, दो दिन पहले आया था गांवः गोइठा चुनने गई महिलाओं की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद महिलाओं ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि मकबूल कोलकाता में मजदूरी करता था और दो दिन पहले ही अपने गांव आया था. वहीं दूसरी ओर मृतक मकबूल के मुंह से झाग निकलने की बात सामने आ रही है.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इधर, सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालःवहीं घटना बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक मकबूल अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है. मृतक मकबूल घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. जानकारी के अनुसार लगभग एक माह पूर्व मकबूल मजदूरी करने कोलकाता गया था. दो दिन पूर्व वह कोलकाता से अपने गांव लौटा था. शुक्रवार की शाम वह घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा था. शनिवार की दोपहर उसका शव खेत से बरामद हुआ. इधर, पति के आकस्मिक मौत के सदमे से पत्नी सेलमी बीबी बार-बार बेहोश हो रही थी. वहीं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गांडेय, गिरीडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चुंगलो मौजा में शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति का शव खेत से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान चितमाडीह पंचायत की तिवारीपहरी गांव निवासी हाकिम मियां के पुत्र मकबूल अंसारी (35) के रूप में की गई है. मृतक का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर तिवारीपहरी और चुंगलो गांव की सीमाना पर खेत में पाया गया है.

कोलकाता में करता था मजदूरी, दो दिन पहले आया था गांवः गोइठा चुनने गई महिलाओं की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद महिलाओं ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि मकबूल कोलकाता में मजदूरी करता था और दो दिन पहले ही अपने गांव आया था. वहीं दूसरी ओर मृतक मकबूल के मुंह से झाग निकलने की बात सामने आ रही है.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इधर, सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हालःवहीं घटना बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक मकबूल अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है. मृतक मकबूल घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. जानकारी के अनुसार लगभग एक माह पूर्व मकबूल मजदूरी करने कोलकाता गया था. दो दिन पूर्व वह कोलकाता से अपने गांव लौटा था. शुक्रवार की शाम वह घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा था. शनिवार की दोपहर उसका शव खेत से बरामद हुआ. इधर, पति के आकस्मिक मौत के सदमे से पत्नी सेलमी बीबी बार-बार बेहोश हो रही थी. वहीं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-

Giridih News: लापता किशोर का शव कुंआ से बरामद, परिजनों में मातम

Giridih News: तीन महीन पहले किया था अंतरजातीय विवाह, संदिग्ध हालत में मिली लाश

Crime News Giridih: फोन पर घरवालों से पूछा हाल-चाल, सुबह में पेड़ से लटकी मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.