बेगूसराय: बेगूसराय में तीन दिनों से लापता नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया है. नाबालिग का शव होली के दिन कुएं से मिला है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वह पिछले 23 तारीख से ही रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी, जिसके बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी. घटना सिंघॉल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक की है.
नाबालिग का शव बरामद: लड़की इंटर की छात्रा बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले अचानक घर से छात्रा लापता हो गई. घर वालों के द्वारा छात्रा की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका. बाद में परिजनों के द्वारा सिंघौल थाना में लड़की के गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद आज गावं के लोगों द्वारा कुएं में शव होने की सूचना दी गयी.
घटना से परिजनों में कोहराम: सूचना मिलने के बाद परिजनों ने शव की पहचान की. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना के बाद सैकड़ों लोग कुआं के पास जमा हो गए. इधर मामले की सूचना मिलने पर सिंघौल थाना पुलिस भी पहुंची और कुएं से छात्रा के शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई.
परिजन का बयान: घटना के संबंध में पिता ने बताया कि लड़की 23 तारीख को अचानक से लापता हो गयी, जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गयी. लड़की के गुमसूदगी की सूचना सिंघौल थाने में दी गई. इसी बीच आज कुछ लोगों ने बताया कि कुएं में एक शव पड़ा हुआ है, जिसकी पहचान की गई.
"कुछ दिन पहले लड़की का एक्सीडेंट हो गया था. तब से उसकी मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं थी. 23 तारीख से ही वह लापता था, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस घटना को लेकर किसी पर कोई शक नहीं है."- मृतका के पिता
ये भी पढ़ें: बांका में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, दो लोगों की मौत - Road Accident In Banka