ETV Bharat / state

गया रिमांड होम में नाबालिग ने की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Gaya Remand Home - GAYA REMAND HOME

Suicide In Gaya Remand Home: गया बाल सुधार गृह में बंंद एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली है. उसका शव बाल रिमांड होम के बाथरूम में फंदे से लटका मिला है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इधर, परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. होमगार्ड का एक जवान 17 वर्षीय नाबालिग बंदी के साथ मारपीट और गाली गलौज करता था.

Suicide In Gaya Remand Home
गया रिमांड होम में आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Jun 25, 2024, 11:56 AM IST

गया: बिहार के गया जिले के रामपुर थाना अंतर्गत स्थित बाल रिमांड होम के बाथरूम में नाबालिग बंदी का शव फंदे से लटकता मिला है. बाल रिमांड होम के बाथरूम में शव मिलने घटना की जानकारी होते ही बाल रिमांड होम में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी सूचना रामपुर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेजे अस्पताल भेज दिया है.

4 महीने से था रिमांड होम में बंद: मृतक की पहचान गया के डेल्हा थाना अंतर्गत बैरागी मोहल्ला के रहने वाले राजेश पासवान के पुत्र 17 वर्षीय अमित राज उर्फ टकला पासवान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि डेल्हा थाना अंतर्गत एक कांड में वह बाल ररिमांड होम में बंद था. गोली मारने की घटना में उसे पकड़ा गया था और 20 फरवरी से वह बाल डिमांड होम में बंद था.

Suicide In Gaya Remand Home
बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव (ETV Bharat)

"15 वर्ष का बच्चा आखिर आत्महत्या क्यों करेगा? बाल सुधार गृह के लोगों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. उन लोगों ने ही उसकी हत्या कर दी है. हमलोगों को इंसाफ चाहिए."- मृतक के परिजन

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: वहीं, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बाल बंदी अमित राज ने खुदकुशी क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि बाल सुधार गृह में तैनात एक होमगार्ड का जवान उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. वहीं, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मामले को लेकर अभी यूडी केस रामपुर थाने में दर्ज किया जा रहा है.

Suicide In Gaya Remand Home
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप (ETV Bharat)

"बाल रिमांड होम के बाथरूम में फंदे से लटकता एक नाबालिग बंदी का शव मिला है. प्रथम दृषटतया मामला खुदकुशी का है लेकिन परिजनों का आरोप है कि होमगार्ड का एक जवान उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है."- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर थाना

ये भी पढ़ें: Bihar News : 4 साल की मासूम से रेप का आरोपी भेजा गया बाल सुधार गृह, मोबाइल देखकर किया 'गंदा' काम

गया: बिहार के गया जिले के रामपुर थाना अंतर्गत स्थित बाल रिमांड होम के बाथरूम में नाबालिग बंदी का शव फंदे से लटकता मिला है. बाल रिमांड होम के बाथरूम में शव मिलने घटना की जानकारी होते ही बाल रिमांड होम में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी सूचना रामपुर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेजे अस्पताल भेज दिया है.

4 महीने से था रिमांड होम में बंद: मृतक की पहचान गया के डेल्हा थाना अंतर्गत बैरागी मोहल्ला के रहने वाले राजेश पासवान के पुत्र 17 वर्षीय अमित राज उर्फ टकला पासवान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि डेल्हा थाना अंतर्गत एक कांड में वह बाल ररिमांड होम में बंद था. गोली मारने की घटना में उसे पकड़ा गया था और 20 फरवरी से वह बाल डिमांड होम में बंद था.

Suicide In Gaya Remand Home
बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव (ETV Bharat)

"15 वर्ष का बच्चा आखिर आत्महत्या क्यों करेगा? बाल सुधार गृह के लोगों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. उन लोगों ने ही उसकी हत्या कर दी है. हमलोगों को इंसाफ चाहिए."- मृतक के परिजन

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: वहीं, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बाल बंदी अमित राज ने खुदकुशी क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि बाल सुधार गृह में तैनात एक होमगार्ड का जवान उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. वहीं, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मामले को लेकर अभी यूडी केस रामपुर थाने में दर्ज किया जा रहा है.

Suicide In Gaya Remand Home
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप (ETV Bharat)

"बाल रिमांड होम के बाथरूम में फंदे से लटकता एक नाबालिग बंदी का शव मिला है. प्रथम दृषटतया मामला खुदकुशी का है लेकिन परिजनों का आरोप है कि होमगार्ड का एक जवान उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करता था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है."- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर थाना

ये भी पढ़ें: Bihar News : 4 साल की मासूम से रेप का आरोपी भेजा गया बाल सुधार गृह, मोबाइल देखकर किया 'गंदा' काम

Last Updated : Jun 25, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.