गिरिडीह: जिले में एक परिवार पिछले 40 दिनों से अपने ही परिजन के शव का इंतजार कर रहे हैं. न ही सरकार की तरफ से कोई पहल हुई है और न ही काम कराने वाली कंपनी कोई इंतजाम कर रही है. पिछले 40 दिनों से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने कहा कि सरकार से मांग है कि मुआवजे के साथ-साथ शव को वापस भारत लाया जाए.
दरअसल, जिले के बगोदर थाना अंतर्गत खेतको गांव के प्रवासी मजदूर हीरामन महतो सऊदी अरब में मजदूरी करता था, हीरामन की 40 दिन पूर्व 8 दिसंबर 2024 को सऊदी अरब में मौत हो गई है. बावजूद अभी तक मजदूर का शव अपने वतन भारत नहीं लौटा है. जिसकी वजह से परिवार वाले काफी परेशान हैं. पिछले 40 दिनों से मृतक मजदूर के परिवार वाले शव का इंतजार कर रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली ने बताया कि प्रवासी मजदूर का शव नहीं आने से परिजनों में काफी मायूसी है. एक तो मौत के सदमे से परिवार वाले उबर नहीं पा रहे हैं. वहीं शव का दीदार के लिए भी परिजनों को इंतजार करना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हीरामन के मौत के बाद न ही शव को भेजा जा रहा है और न ही मुआवजा दिया जा रहा है. बताया जाता है कि हीरामन महतो की 8 दिसंबर को सऊदी अरब में मौत हो गई है. पत्नी सोमरी देवी ने पति का शव घर वापस लाने में मदद करने की मांग सरकार से की है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा, मजदूर की दबने से मौत!
पलामू में हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा, ट्रेन की चपेट में आने से गई महिला की जान