गिरीडीहः जिले में एक बुजुर्ग शख्स का शव संदेहास्पद हालत में मिला है. शव की पहचान हो चुकी है. जिस बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है, वो दो दिन से लापता था. लाश मिलने की जानकारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है.
जंगल में मिला बुजुर्ग का शवः बता दें कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह से दो दिन पूर्व लापता हुए बुजुर्ग श्याम सुंदर राम का शव जंगल में पाया गया है. बुजुर्ग का शव उसके घर से चार किलोमीटर दूर कारीपहरी जंगल में मिला है. रविवार की शाम जंगल से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे, उसी वक्त उनकी नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद मामले की सूचना ग्रामीणों और घर वालों को दी गई. सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की पहचान लापता वृद्ध 70 वर्षीय श्याम सुंदर राम के रूप में की गई.
दो दिन से था लापताः बताते चलें कि चितमाडीह के रहने वाले वृद्ध श्याम सुंदर राम शुक्रवार की दोपहर से घर से लापता थे. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उनका कुछ पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद परिजनों ने वृद्ध के लापता होने की सूचना बेंगाबाद पुलिस को भी दी थी. घर वालों के अलावे बेंगाबाद पुलिस लापता श्याम सुंदर राम की खोजबीन में जुटे हुए थे. दो दिन बाद रविवार की शाम को कुछ ग्रामीण कारीपहरी जंगल की तरफ गए थे. तभी ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ेंः
पलामू में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, नदी से बरामद हुआ शव
गिरिडीह में संदेहास्पद स्थिति में शख्स की मौत, खेत से शव बरामद