ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चारपाई पर मिली पति-पत्नी की लाश, तेजधार हथियार से कटा मिला गला, मर्डर और सुसाइड में उलझी पहेली - Dead body of couple found in Rewari - DEAD BODY OF COUPLE FOUND IN REWARI

Dead body of couple found on bed in Rewari : हरियाणा के रेवाड़ी में पति-पत्नी की घर के अंदर चारपाई पर लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों ने खुदकुशी की है या फिर दोनों की हत्या की गई है. दोनों की गर्दन तेजधार हथियार से कटी हुई मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Dead body of couple found on bed in Rewari of Haryana police investigating the Case
रेवाड़ी में चारपाई पर मिली पति-पत्नी की लाश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 20, 2024, 9:47 PM IST

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में पति-पत्नी की घर के अंदर चारपाई पर पड़ी हुई लाश मिली है. दोनों की गर्दन तेजधार हथियार से कटी हुई मिली है. हालांकि ये बात अब तक साफ नहीं हो सकी है कि दोनों का मर्डर किया गया है या दोनों ने खुदकुशी की है. पुलिस ने दोनों की लाश को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया है.

चारपाई पर मिली पति-पत्नी की लाश : जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के गांव बलवाड़ी निवासी 35 वर्षीय सिकंदर और उसकी 30 वर्षीय पत्नी मंजू के बीच रोजाना झगड़ा होता रहता था. बताया जा रहा है कि शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. सिकंदर शराब पीने का आदी था. सिकंदर के पिता मामूद्दीन सेना में सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं. शनिवार दोपहर तक घर में सब कुछ ठीक ठाक था. उसके पिता घर के बरामदे में आराम कर रहे थे, जबकि सिकंदर और उसकी पत्नी मंजू घर के कमरे में मौजूद थे. दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट कर सिकंदर की 15 साल की बेटी और 10 साल का बेटा घर पहुंचने के बाद कमरे में घुसे तो उसके माता-पिता दोनों घर में चारपाई पर खून से सने हुए मिले.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई डेड बॉडी : ख़ौफ़नाक नज़ारा देखकर बच्चों ने जोर से शोर मचाया और फिर दादा के साथ परिवार के बाकी लोग कमरे की ओर दौड़ते हुए आए. वहां देखा तो दोनों पति-पत्नी का गला कटा हुआ था और दोनों चारपाई पर पड़े हुए थे. खोल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार ने बताया है कि गांव बलवाड़ी में ख़बर मिली थी कि एक महिला और उसके पति की गला काटकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भी दिया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में पति-पत्नी की घर के अंदर चारपाई पर पड़ी हुई लाश मिली है. दोनों की गर्दन तेजधार हथियार से कटी हुई मिली है. हालांकि ये बात अब तक साफ नहीं हो सकी है कि दोनों का मर्डर किया गया है या दोनों ने खुदकुशी की है. पुलिस ने दोनों की लाश को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया है.

चारपाई पर मिली पति-पत्नी की लाश : जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के गांव बलवाड़ी निवासी 35 वर्षीय सिकंदर और उसकी 30 वर्षीय पत्नी मंजू के बीच रोजाना झगड़ा होता रहता था. बताया जा रहा है कि शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. सिकंदर शराब पीने का आदी था. सिकंदर के पिता मामूद्दीन सेना में सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं. शनिवार दोपहर तक घर में सब कुछ ठीक ठाक था. उसके पिता घर के बरामदे में आराम कर रहे थे, जबकि सिकंदर और उसकी पत्नी मंजू घर के कमरे में मौजूद थे. दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट कर सिकंदर की 15 साल की बेटी और 10 साल का बेटा घर पहुंचने के बाद कमरे में घुसे तो उसके माता-पिता दोनों घर में चारपाई पर खून से सने हुए मिले.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई डेड बॉडी : ख़ौफ़नाक नज़ारा देखकर बच्चों ने जोर से शोर मचाया और फिर दादा के साथ परिवार के बाकी लोग कमरे की ओर दौड़ते हुए आए. वहां देखा तो दोनों पति-पत्नी का गला कटा हुआ था और दोनों चारपाई पर पड़े हुए थे. खोल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार ने बताया है कि गांव बलवाड़ी में ख़बर मिली थी कि एक महिला और उसके पति की गला काटकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भी दिया गया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : IPS ऑफिसर बताकर Instagram पर दोस्ती, होटल में रेप के बाद खेलता रहा "ब्लैकमेलिंग" का गंदा खेल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस MLA पर ED रेड में बड़ा खुलासा, 1.42 करोड़ रुपए जब्त, 32 बेनामी फ्लैट और जमीनें मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.