ETV Bharat / state

आर्मी जवान की पत्नी की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या के आरोप लगाए - Suicide in Kaimur - SUICIDE IN KAIMUR

soldier wife commits suicide कैमूर में एक आर्मी जवान की पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के परिवारवालों ने आर्मी जवान पर अवैध संबंध के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है. विवाहिता का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है, और लोग घटना की सच्चाई जानने के लिए बेचैन हैं. पढ़ें, विस्तार से.

पूछताछ करती पुलिस.
पूछताछ करती पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 10:58 PM IST

कैमूर (भभुआ): कैमूर में आर्मी जवान की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका के परिवारवालों ने आर्मी जवान पर अवैध संबंध के कारण हत्या करने के आरोप लगाये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फांसी के फंदे से लटका हुआ विवाहिता का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी.

क्या है घटनाः घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 की है. मृतका का नाम मधु कुमारी है. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बतायी जाती है. पति अजय कुमार यादव आर्मी में जवान है. मृतका कैमूर जिले के ही रामगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी रहनेवाली थी. मोहनिया में अपने बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रह रही थी. शव पंखे की कड़ी से लटका था और दरवाजा खुला था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा कि मौत का कारण क्या है.

परिजनों ने लगाये ये आरोपः मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तक महिला के साथ उसका पति, भाई और पिता मौजूद थे. सुबह ही उसके पिता और भाई को कहीं चले गये. वहीं उसका पति भी बच्चों को तैयार कर स्कूल के लिए भेजा है. शव को बच्चों ने स्कूल से घर आने के बाद देखा. मृतका के बड़े भाई शशिकांत यादव का कहना था कि उसके बहनोई का किसी लड़की से अवैध सम्बन्ध चल रहा था. बहन विरोध किया करती थी. इसी बात को लेकर प्रताड़ित किया करता था. आज हत्या कर दी. शशिकांत ने फांसी की सजा की मांग की.

"प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है. जांच चल रही है. एफएसएल की टीम भी बहुत जल्द पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन करेगी. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा."- दिलीप कुमार सिंह, एसडीपीओ, मोहनिया

पुलिस कर रही जांचः वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को आसपास के लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है. सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां देखा कि मधु कुमारी पति अजय कुमार यादव का शव मकान में पंखे से लटक रहा था. प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur News :'बेटे को मारकर फंदे से लटकाया'.. पिता ने लगाया आरोप, गांव से बाहर मिला युवक का शव

इसे भी पढ़ेंः प्रेमी वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, प्रेमिका ने अपनी दो बहन और दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या - Murder In Kaimur

कैमूर (भभुआ): कैमूर में आर्मी जवान की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका के परिवारवालों ने आर्मी जवान पर अवैध संबंध के कारण हत्या करने के आरोप लगाये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फांसी के फंदे से लटका हुआ विवाहिता का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी.

क्या है घटनाः घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 की है. मृतका का नाम मधु कुमारी है. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बतायी जाती है. पति अजय कुमार यादव आर्मी में जवान है. मृतका कैमूर जिले के ही रामगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी रहनेवाली थी. मोहनिया में अपने बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रह रही थी. शव पंखे की कड़ी से लटका था और दरवाजा खुला था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा कि मौत का कारण क्या है.

परिजनों ने लगाये ये आरोपः मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तक महिला के साथ उसका पति, भाई और पिता मौजूद थे. सुबह ही उसके पिता और भाई को कहीं चले गये. वहीं उसका पति भी बच्चों को तैयार कर स्कूल के लिए भेजा है. शव को बच्चों ने स्कूल से घर आने के बाद देखा. मृतका के बड़े भाई शशिकांत यादव का कहना था कि उसके बहनोई का किसी लड़की से अवैध सम्बन्ध चल रहा था. बहन विरोध किया करती थी. इसी बात को लेकर प्रताड़ित किया करता था. आज हत्या कर दी. शशिकांत ने फांसी की सजा की मांग की.

"प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है. जांच चल रही है. एफएसएल की टीम भी बहुत जल्द पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन करेगी. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा."- दिलीप कुमार सिंह, एसडीपीओ, मोहनिया

पुलिस कर रही जांचः वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को आसपास के लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है. सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां देखा कि मधु कुमारी पति अजय कुमार यादव का शव मकान में पंखे से लटक रहा था. प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur News :'बेटे को मारकर फंदे से लटकाया'.. पिता ने लगाया आरोप, गांव से बाहर मिला युवक का शव

इसे भी पढ़ेंः प्रेमी वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, प्रेमिका ने अपनी दो बहन और दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या - Murder In Kaimur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.