दौसा. जिले में नेशनल हाइवे 21 पर कांदोली के पास रविवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना के बाद एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल और डिप्टी एसपी रवि शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच की. साथ ही मृतक के शव के पास एक गाड़ी खड़ी मिली. जिसका फ्रंट शीशा टूटा हुआ था. जिसके चलते मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
पॉकेट में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान: सदर थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि हाइवे पर शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे. इस दौरान मृतक की पॉकेट में रखे आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान राजेश कुमार (35) पुत्र उमराव सिंह गुर्जर निवासी लोटवाड़ा के रूप में हुई. ऐसे में मृतक के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी गई.
पढ़ें: गणगौरी अस्पताल के टॉयलेट में शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - dead body found in toilet
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: इस दौरान मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए कुछ लोगों के नाम बताए. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस स्थान पर राजेश कुमार का शव मिला, उसके ठीक सामने एक होटल है. जहां से रात में राजेश पानी की बोतल लेकर आया था. हालांकि पुलिस का मानना है कि राजेश के रोड़ क्रॉस करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है. लेकिन परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है.
पढ़ें: जसरापुर के पास पहाड़ी पर मिला एक व्यक्ति का शव, नहीं हो पाई पहचान - dead body found in Khetri
शनिवार शाम को हुआ था झगड़ा: जानकारी के अनुसार, राजेश के पास मिली गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे. ऐसे में थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश का शव मिलने के बाद कुछ लोगों से जानकारी करने पर सामने आया है कि शनिवार शाम को राजेश का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. ऐसे में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.