ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे पर लाल रंग के सूटकेस में मिला महिला का शव, हत्यारे की तलाश शुरू

Hapur News : फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू की.

जांच करते पुलिस के अधिकारी
जांच करते पुलिस के अधिकारी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

हापुड़ : दिल्ली लखनऊ हाईवे पर सूटकेस में एक विवाहित महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस महिला के शव की शिनाख्त में जुट गई है. महिला की हत्याकर शव को सूटकेस में बंदकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी देते एएसपी विनीत भटनागर (Video credit: ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला जनपद हापुड़ का है. हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 की सर्विस रोड पर एक लाल रंग का सूटकेस पड़ा हुआ था. इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी और पुलिस को बताया कि एक लावारिस सूटकेस दिल्ली लखनऊ हाईवे पर पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोला तो पुलिस दंग रह गई.

लाल रंग के सूटकेस में करीब 30 साल की महिला का शव अंदर बंद था. महिला के सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस के अनुसार, मृतक महिला विवाहित लग रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला की हत्या कहीं और कर शव सूटकेस में बंदकर हाईवे पर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.

इस पूरे मामले में एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर एक लावारिस लाल रंग के सूटकेस में एक शव होने की सूचना मिली थी. फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शरीर पर चोट के निशान हैं. कुछ कपड़े भी सूटकेस में हैं. सभी साक्ष्य को एकत्रित कर लिया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.

जांच के बाद ही मामले की जानकारी हो सकेगी. मृतका की उम्र लगभग 25 से 30 साल प्रतीत हो रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लगभग एक दिन पहले की घटना है. एक पैर में बिछुआ है. अभी तक यही जानकारी मिल पाई है. मृतक महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : एकता गुप्ता हत्याकांड; शव ठिकाने लगाने के लिए जिम ट्रेनर ने 45 मिनट में ही खोद डाला 10 फीट गहरा गड्ढा

यह भी पढ़ें : गर्भवती महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

हापुड़ : दिल्ली लखनऊ हाईवे पर सूटकेस में एक विवाहित महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस महिला के शव की शिनाख्त में जुट गई है. महिला की हत्याकर शव को सूटकेस में बंदकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी देते एएसपी विनीत भटनागर (Video credit: ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला जनपद हापुड़ का है. हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 की सर्विस रोड पर एक लाल रंग का सूटकेस पड़ा हुआ था. इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी और पुलिस को बताया कि एक लावारिस सूटकेस दिल्ली लखनऊ हाईवे पर पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोला तो पुलिस दंग रह गई.

लाल रंग के सूटकेस में करीब 30 साल की महिला का शव अंदर बंद था. महिला के सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस के अनुसार, मृतक महिला विवाहित लग रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला की हत्या कहीं और कर शव सूटकेस में बंदकर हाईवे पर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.

इस पूरे मामले में एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर एक लावारिस लाल रंग के सूटकेस में एक शव होने की सूचना मिली थी. फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शरीर पर चोट के निशान हैं. कुछ कपड़े भी सूटकेस में हैं. सभी साक्ष्य को एकत्रित कर लिया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.

जांच के बाद ही मामले की जानकारी हो सकेगी. मृतका की उम्र लगभग 25 से 30 साल प्रतीत हो रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लगभग एक दिन पहले की घटना है. एक पैर में बिछुआ है. अभी तक यही जानकारी मिल पाई है. मृतक महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : एकता गुप्ता हत्याकांड; शव ठिकाने लगाने के लिए जिम ट्रेनर ने 45 मिनट में ही खोद डाला 10 फीट गहरा गड्ढा

यह भी पढ़ें : गर्भवती महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.