ETV Bharat / state

नग्न अवस्था में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - Dead body found in Giridih - DEAD BODY FOUND IN GIRIDIH

Dead body in well in Giridih. गिरिडीह के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव नग्न है ऐसे में हत्या की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Dead body in well in Giridih
Dead body in well in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 4:40 PM IST

गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के तिलैयाटांड जंगल में एक युवक की लाश मिली. लाश कुएं से बरामद की गई. मृतक नग्न अवस्था में है. लोग इसे हत्या से जोड़कर देख रहे हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार को कुछ लोग जंगल की तरफ आए थे. इस बीच कुएं के समीप आते ही दुर्गन्ध आने लगा. लोगों ने जब कुएं में झांका तो देखा कि किसी की लाश पानी के ऊपर है. मामले से पचम्बा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही पचम्बा थाना से पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह पहुंचे.

पुलिस के पहुंचने के बाद शव को कुएं से निकाला गया. शव कई दिनों का लग रहा था. बाद में शव का पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इससे पहले पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की गई. आस पास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस के द्वारा समीप के पंचायत प्रतिनिधियों को भी अज्ञात शव की जानकारी दी गई है.

सभी बिंदुओं पर चल रही है जांच

इस संदर्भ में पचम्बा थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि तिलैयाटांड जंगल में लाश मिली है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना हत्या है या आत्महत्या इसकी भी पड़ताल की जा रही है. अभी शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के तिलैयाटांड जंगल में एक युवक की लाश मिली. लाश कुएं से बरामद की गई. मृतक नग्न अवस्था में है. लोग इसे हत्या से जोड़कर देख रहे हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार को कुछ लोग जंगल की तरफ आए थे. इस बीच कुएं के समीप आते ही दुर्गन्ध आने लगा. लोगों ने जब कुएं में झांका तो देखा कि किसी की लाश पानी के ऊपर है. मामले से पचम्बा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही पचम्बा थाना से पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह पहुंचे.

पुलिस के पहुंचने के बाद शव को कुएं से निकाला गया. शव कई दिनों का लग रहा था. बाद में शव का पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इससे पहले पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की गई. आस पास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस के द्वारा समीप के पंचायत प्रतिनिधियों को भी अज्ञात शव की जानकारी दी गई है.

सभी बिंदुओं पर चल रही है जांच

इस संदर्भ में पचम्बा थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि तिलैयाटांड जंगल में लाश मिली है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना हत्या है या आत्महत्या इसकी भी पड़ताल की जा रही है. अभी शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा में दिनदहाड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों में सैलून में घुसकर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - Businessman Shot Dead In Lohardaga

गर्दन में उस्तरा, कनपटी पर बंदूक! और फिर...... - Businessman shot dead

हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के आरोपी भी ड्रग्स के कारोबार में शामिल, छापेमारी में सात अपराधी गिरफ्तार - 7 criminals arrested in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.