ETV Bharat / state

बिलासपुर के पट्टा में पुल के नीचे शव बरामद, मृतक के पिता ने जताई हत्या की आशंका - Dead body found under bridge

Dead body found in Bilaspur: बिलासपुर के पट्टा नामक जगह के पास पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक के पिता ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस भी मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई है.

Dead body found in Bilaspur
बिलासपुर में पुल के नीचे शव बरामद (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 2:20 PM IST

बिलासपुर: किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर पट्टा नामक स्थान पर पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक का नाम पवन कुमार उर्फ रवि (उम्र 42 साल) है. मृतक बिलासपुर के गांव जोल का रहने वाला था. वहीं, सदर पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा गया. जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

वहीं, मृतक का मर्डर हुआ है या पुल से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है, पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है. मृतक पवन कुमार पेशे से ट्रक ड्राइवर था. मृतक के पिता श्रवण कुमार ने बताया कि बीती शाम को उनकी बेटे के साथ बातचीत हुई थी और उसने कहा की वो खाना खाने के लिए पट्टा के पास रुका हुआ है, लेकिन सुबह पंचायत प्रधान ने उन्हें सुचना दी की उनके बेटे का शव पुल के नीचे पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए तो उन्होंने देखा की उनका बैठा अचेत अवस्था में पड़ा है. जिसकी सूचना उन्होंने सदर पुलिस को दी. मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उनके बेटे का मर्डर हुआ है. इस मामले पर पुलिस उचित कार्रवाई करे.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया की आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की पट्टा के पास एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. डीएसपी मदन धीमान ने बताया की पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल के चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, FIR दर्ज, आरोपी फरार

बिलासपुर: किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर पट्टा नामक स्थान पर पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक का नाम पवन कुमार उर्फ रवि (उम्र 42 साल) है. मृतक बिलासपुर के गांव जोल का रहने वाला था. वहीं, सदर पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा गया. जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

वहीं, मृतक का मर्डर हुआ है या पुल से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है, पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है. मृतक पवन कुमार पेशे से ट्रक ड्राइवर था. मृतक के पिता श्रवण कुमार ने बताया कि बीती शाम को उनकी बेटे के साथ बातचीत हुई थी और उसने कहा की वो खाना खाने के लिए पट्टा के पास रुका हुआ है, लेकिन सुबह पंचायत प्रधान ने उन्हें सुचना दी की उनके बेटे का शव पुल के नीचे पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए तो उन्होंने देखा की उनका बैठा अचेत अवस्था में पड़ा है. जिसकी सूचना उन्होंने सदर पुलिस को दी. मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उनके बेटे का मर्डर हुआ है. इस मामले पर पुलिस उचित कार्रवाई करे.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया की आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की पट्टा के पास एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. डीएसपी मदन धीमान ने बताया की पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल के चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, FIR दर्ज, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.