झालावाड़. जिले के मिश्रोली कस्बे में रविवार को सिलेहगढ़ नदी में तैरती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक की शिनाख्त शंकर राठौड़ के रूप में हुई है, जो सिलेहगढ़ का ही रहने वाला था. मामले में मिश्रोली थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की सिलेहगढ़ नदी में रविवार को तैरती लाश दिखाई देने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और फिर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
शव की शिनाख्त के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस : थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान शंकर राठौड़ के रूप में हुई है, जो सिलेहगढ़ गांव का रहने वाला था. साथ ही उन्होंने कहा कि शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वो अक्सर बिना बताए घर से बाहर चला जाया करता था.
इसे भी पढ़ें - डूंगरपुर: नीलापानी मंदिर के पास नदी में तैरती मिला शव...मृतक की हुई पहचान
मृतक के भाई ने कही ये बात : मृतक के भाई अशोक ने कहा कि शंकर बीते 21 जनवरी से लापता चल रहा था. वो घर से बिना बताए अक्सर निकल जाता था. ऐसे में परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के पर्चा बयान के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों से भी मृतक को लेकर पूछताछ की गई.