बुहाना (झुंझुनू). जिले के पचेरीकलां थाना क्षेत्र के नावता के पास खेतों में शनिवार को दो व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शव की शिनाख्ती के लिए पुलिस जुट गई है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
पचेरीकलां थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि नावता के पास हरियाणा सीमा स्थित खेतों में दो व्यक्तियों का शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर सामने आया कि शव एक-दो दिन पुराने लग रहे हैं. उनकी वेशभूषा साधु जैसी लग रही थी. आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उसकी पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने खेतों में पर मिले शवों को बुहाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें. रेल पटरी के पास मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका
शव की नहीं हो पाई पहचान : अज्ञात व्यक्तियों के शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस की एक टीम ने सीमावर्ती गांव गोद बलाहा में जाकर भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया. वहीं, झुंझुनू, नीम का थाना जिले के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा के थाना क्षेत्रों में भी फोटो और सूचना दी गई है. हालांकि, अभी तक मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. पुलिस की ओर से कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए हैं. थानाधिकारी ने बताया कि शव की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं. परिजनों का पता लगने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.