ETV Bharat / state

नोएडा के ट्विन टावर की तरह जमींदोज होंगे दिल्ली के ये टावर, DDA को है कॉन्ट्रैक्टर की तलाश - Delhi Towers Demolish Soon

Delhi tower demolish soon: दिल्ली के मुखर्जी नगर में बने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट्स के 12 टावर को जमींदोज किया जाएगा. रहने के लिए अयोग्य घोषित इन अपार्टमेंट्स को DDA की ओर से गिराया जायेगा और यहां नए फ्लैट्स तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है.

दिल्ली के ये टावरवववववव
दिल्ली के ये टावरववववव
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में नोएडा के ट्विन टावर्स की तरह सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट परिसर में 12 टावर को जमींदोज किया जाएगा. इसके लिए डीडीए ने पूरी तैयारी कर ली है और कॉन्ट्रेक्टर की खोज की जा रही है. पूरे काम के लिए जिसकी भी बोली सही होगी उसे ही काम दिया जाएगा. सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी 12 टावर को जमींदोज कर यहां पर नए टावर्स बनाए जाएंगे. सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के इन टावरों को दिल्ली आईआईटी के शोधकर्ता छात्रों ने परिवार के रहने के लिए अयोग्य घोषित किया था. यहां पर बने टावर्स में काफी कमियां है, जिसकी वजह से बिल्डिंग ढांचे गिरने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट
सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट

सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के सभी टावर होंगे जमींदोज: सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी टावरों को जमींदोज करने के लिए डीडीए ने अपनी तैयारी कर ली है. अभी तक फ्लैट खाली कर चुके फ्लैट मालिकों को किराया मिलना शुरू नहीं हुआ है और अभी भी कई ऐसे फ्लैट मालिक हैं जो अपने फ्लैट को खाली नहीं करना चाह रहे हैं. डीडीए की शर्तों के अनुसार जब तक कॉम्पलेक्स पूरी तरह खाली नहीं होगा तब तक फ्लैट मालिकों को किराया नहीं मिलेगा. सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में 12 टावर बने हुए हैं, जिसमें 10 टावर्स 10 मंजिला है और दो छह मंजिला टावर है, जिनमे 336 एचआईजी और एमआईजी फ्लैट बने हुए है.

आरडब्ल्यूए के दूसरे पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली में डीडीए के चेयरमैन उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना है और उन्ही की निगरानी में कई मीटिंग हुई है. डीडीए के साथ हुई मीटिंग में तय किया गया कि फ्लैट मालिकों को किराया दिया जाएगा, इस परिसर में एमआईजी और एचआईजी फ्लैट है. एचआईवी फ्लैट मालिक को 50,000 और एमआईजी फ्लैट मालिक 38,000 रुपए किराया दिया जाएगा. इसके लिए शर्तों के अनुसार पूरे परिसर में रह रहे 336 परिवारों को फ्लैट खाली कर पूरी तरह से डीडीए को हैंडोवर करना होगा. ताकि डीडीए अपना काम समय पर शुरू कर सके फ्लैट खाली होने के बाद डीडीए पूरे कॉम्प्लेक्स की बिजली और पानी जैसे तमाम बुनायदी काम की सप्लाई को काटकर अपना काम शुरू करेगा.

इन टावर्स को गिराने की तैयारी
इन टावर्स को गिराने की तैयारी

परिवारों ने नहीं किये फ्लैट खाली

समस्या ये है की अभी तक फ्लैट पूरी तरह से खाली नहीं हुए हैं, केवल 100 परिवारों ने ही फ्लैट खाली किया है. वो लोग दूसरी जगह रहकर मोटा कराया दे रहे हैं. जिसके लिए लोगो की मांग है उन्हें रेनोवेशन का भी पैसा मिलना चाहिए जो उन्होंने फ्लैट खरीदने के बाद लगाया है.

रहने लायक नहीं है ये टावर-शोध
रहने लायक नहीं है ये टावर-शोध

पुराने टावर को ध्वस्त कर बनेंगे नए फ्लैट्स
डीडीए ने आगे बढ़कर कार्रवाई करते हुए सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी टावर को जमींदोज करने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि उन्हें काम के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. डीडीए ने काम के लिए कांट्रेक्टर की सूची भी मांगी है और काम के लिए जो सबसे सही दामों में बोली लगाएगा काम उसी को दिया जाएगा. साथी कॉन्टैक्टर को काम के निरीक्षण के लिए इंजीनियर भी अपने ही हायर करने होंगे जो पूरे काम की निगरानी रखेंगे और यह काम 120 दिन में पूरा होगा. पूरी तरह से जमीन को खाली कर यहां पर 500 फ्लैट बनाए जाएंगे. पहले यहां पर 336 फ्लैट थे लेकिन अब डीडीए अपना खर्चा निकालने के लिए 500 फ्लैट बनाकर काम पूरा करेगा. वहीं लोगों को डर है कि जिस कॉम्प्लेक्स में पहले 336 परिवार रह रहे थे उनके लिए पार्किंग और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता भी होगी. अब ज्यादा परिवारों के बढ़ने से लोगों के सामने पार्क और पार्किंग का संकट भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो दिन मौसम रहेगा सुहाना, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार

DDA का बयान

वहीं पूरे मामले में डीडीए अधिकारियों का कहना है कि सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी टावर को तोड़ने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है, बस अब फ्लैट खाली होने का इंतजार है. डीडीए के द्वारा चयनित कांट्रेक्टर को पूरा काम 120 दिन में नियम व शर्तों के पूरा करना होगा, और फ्लैट बनाने का काम 3 साल में पूरा किया जायेगा. ताकि लोगों को दोबारा से उनका मकान मिल सके. पूरे मामले में अभी भी डीडीए और लोगों के बीच में कहीं ना कहीं कुछ विरोधाभास भी नजर आ रहा है जिसको लेकर लोग अभी तक फ्लैट खाली नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 73 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में नोएडा के ट्विन टावर्स की तरह सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट परिसर में 12 टावर को जमींदोज किया जाएगा. इसके लिए डीडीए ने पूरी तैयारी कर ली है और कॉन्ट्रेक्टर की खोज की जा रही है. पूरे काम के लिए जिसकी भी बोली सही होगी उसे ही काम दिया जाएगा. सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी 12 टावर को जमींदोज कर यहां पर नए टावर्स बनाए जाएंगे. सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के इन टावरों को दिल्ली आईआईटी के शोधकर्ता छात्रों ने परिवार के रहने के लिए अयोग्य घोषित किया था. यहां पर बने टावर्स में काफी कमियां है, जिसकी वजह से बिल्डिंग ढांचे गिरने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट
सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट

सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के सभी टावर होंगे जमींदोज: सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी टावरों को जमींदोज करने के लिए डीडीए ने अपनी तैयारी कर ली है. अभी तक फ्लैट खाली कर चुके फ्लैट मालिकों को किराया मिलना शुरू नहीं हुआ है और अभी भी कई ऐसे फ्लैट मालिक हैं जो अपने फ्लैट को खाली नहीं करना चाह रहे हैं. डीडीए की शर्तों के अनुसार जब तक कॉम्पलेक्स पूरी तरह खाली नहीं होगा तब तक फ्लैट मालिकों को किराया नहीं मिलेगा. सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में 12 टावर बने हुए हैं, जिसमें 10 टावर्स 10 मंजिला है और दो छह मंजिला टावर है, जिनमे 336 एचआईजी और एमआईजी फ्लैट बने हुए है.

आरडब्ल्यूए के दूसरे पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली में डीडीए के चेयरमैन उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना है और उन्ही की निगरानी में कई मीटिंग हुई है. डीडीए के साथ हुई मीटिंग में तय किया गया कि फ्लैट मालिकों को किराया दिया जाएगा, इस परिसर में एमआईजी और एचआईजी फ्लैट है. एचआईवी फ्लैट मालिक को 50,000 और एमआईजी फ्लैट मालिक 38,000 रुपए किराया दिया जाएगा. इसके लिए शर्तों के अनुसार पूरे परिसर में रह रहे 336 परिवारों को फ्लैट खाली कर पूरी तरह से डीडीए को हैंडोवर करना होगा. ताकि डीडीए अपना काम समय पर शुरू कर सके फ्लैट खाली होने के बाद डीडीए पूरे कॉम्प्लेक्स की बिजली और पानी जैसे तमाम बुनायदी काम की सप्लाई को काटकर अपना काम शुरू करेगा.

इन टावर्स को गिराने की तैयारी
इन टावर्स को गिराने की तैयारी

परिवारों ने नहीं किये फ्लैट खाली

समस्या ये है की अभी तक फ्लैट पूरी तरह से खाली नहीं हुए हैं, केवल 100 परिवारों ने ही फ्लैट खाली किया है. वो लोग दूसरी जगह रहकर मोटा कराया दे रहे हैं. जिसके लिए लोगो की मांग है उन्हें रेनोवेशन का भी पैसा मिलना चाहिए जो उन्होंने फ्लैट खरीदने के बाद लगाया है.

रहने लायक नहीं है ये टावर-शोध
रहने लायक नहीं है ये टावर-शोध

पुराने टावर को ध्वस्त कर बनेंगे नए फ्लैट्स
डीडीए ने आगे बढ़कर कार्रवाई करते हुए सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी टावर को जमींदोज करने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि उन्हें काम के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. डीडीए ने काम के लिए कांट्रेक्टर की सूची भी मांगी है और काम के लिए जो सबसे सही दामों में बोली लगाएगा काम उसी को दिया जाएगा. साथी कॉन्टैक्टर को काम के निरीक्षण के लिए इंजीनियर भी अपने ही हायर करने होंगे जो पूरे काम की निगरानी रखेंगे और यह काम 120 दिन में पूरा होगा. पूरी तरह से जमीन को खाली कर यहां पर 500 फ्लैट बनाए जाएंगे. पहले यहां पर 336 फ्लैट थे लेकिन अब डीडीए अपना खर्चा निकालने के लिए 500 फ्लैट बनाकर काम पूरा करेगा. वहीं लोगों को डर है कि जिस कॉम्प्लेक्स में पहले 336 परिवार रह रहे थे उनके लिए पार्किंग और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता भी होगी. अब ज्यादा परिवारों के बढ़ने से लोगों के सामने पार्क और पार्किंग का संकट भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो दिन मौसम रहेगा सुहाना, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार

DDA का बयान

वहीं पूरे मामले में डीडीए अधिकारियों का कहना है कि सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी टावर को तोड़ने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है, बस अब फ्लैट खाली होने का इंतजार है. डीडीए के द्वारा चयनित कांट्रेक्टर को पूरा काम 120 दिन में नियम व शर्तों के पूरा करना होगा, और फ्लैट बनाने का काम 3 साल में पूरा किया जायेगा. ताकि लोगों को दोबारा से उनका मकान मिल सके. पूरे मामले में अभी भी डीडीए और लोगों के बीच में कहीं ना कहीं कुछ विरोधाभास भी नजर आ रहा है जिसको लेकर लोग अभी तक फ्लैट खाली नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 73 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट

Last Updated : Apr 13, 2024, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.