चरखी दादरी: हरियाणा की अनाज मंडी में इन दिनों सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है. ऐसे में कुछ किसानों को खरीद की अदायगी में देरी हो रही है. लेकिन चरखी दादरी अनाज में किसानों की फसल खरीद की अदायगी मामले में अब देरी नहीं होगी. सरसों की सरकारी खरीद होने के 36 घंटों के अंतराल में फसल की अदायगी होगी. मामले में कोताही बरतने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, डीसी मनदीप कौर शनिवार को दादरी का अनाज मंडी में खरीद का निरीक्षण करने के लिए पहुंचीं थी. उन्होंने करीब तीन घंटे के दौरान मंडी में खरीद का जायजा लेते हुए किसानों की समस्याएं सुनी और बातचीत की. किसानों ने डीसी के समक्ष खरीद प्रक्रिया में हो रही परेशानियां बताई और कहा कि अल सुबह से लाइनों में लगने के बाद भी टोकन के लिए मारामारी रहती है. जिसके चलते डीसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि सुबह 5 से 7 बजे तक टोकन काटे जाएंगे.
डीसी कौर ने आदेश दिए हैं कि काउंटर अलग से लगाने के अलावा 24 से 36 घंटों के भीतर ही फसल की अदायगी भी की जाए. डीसी ने दावा किया कि सरसों व गेहूं लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी. प्रतिदिन 20 हजार क्विंटल सरसों का उठान किया जाएगा. मौसम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
डीसी ने बताया कि करीब 2 लाख क्विंटल से ज्यादा सरसों मंडी में पहुंच गया है. जबकि 1 लाख 80 हजार क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि लिफ्टिंग थोड़ी स्लो है उसे भी स्पीडअप करने किया जाएगा. इसके अलावा, पीने के पानी की भी व्य्वस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें: समय से पहले धान की बिजाई पर कृषि विभाग ने की कार्रवाई, जानें कब से शुरू होगी रोपाई - Premature Paddy Transplantation