ETV Bharat / state

उपायुक्त ने किया बूथों का निरीक्षण, प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर दिए कार्रवाई के निर्देश - DC inspected booths in Bero - DC INSPECTED BOOTHS IN BERO

DC inspected booths in Bero. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अधिक से अधिक मतदाता वोटिंग करें और बूथ पर उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो इसे लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने कई बूथों को निरीक्षण किया. इस दौरान जहां उन्होंने उचित दिशा निर्देश दिया वहीं, प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर उस पर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

DC inspected booths in Bero
DC inspected booths in Bero
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 4:12 PM IST

बेड़ो, रांची: निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के बेड़ो प्रखंड स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय, जरिया बेड़ो-2, बूथ संख्या-225, 226 और राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो -1 बूथ संख्या-231, 232, 233 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान राहुल कुमार सिन्हा ने मतदान बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य सुविधा की सुनिश्चितता को लेकर सभी बूथों मुआयना किया. मौके पर राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1 के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर उपायुक्त ने कार्रवाई के आदेश दिए. उपायुक्त ने इस दौरान अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हुए मतदान केंद्रों में साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मतदान केंद्रों में बिजली की वैकल्पिक कराने, विद्यालयों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इसे ससमय पूरा कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया.

वहीं, उपायुक्त ने मतदान बूथ पर बीएलओ से दिए गए उत्तरदायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके अलावा उनसे बूथ स्तरीय जागरूकता समूह के बारे में जानकारी ली. उन्हें विशेष रूप से कहा कि कोई मतदाता छूटे नहीं इस पर विशेष ध्यान दें.

इधर, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1 के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के कार्य दिवस पर अनधिकृत अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची विवेक कुमार सुमन, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी रांची मोनी कुमारी, बीडीओ राहुल उरांव और सीओ प्रताप मिंज साथ में थे.

बेड़ो, रांची: निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के बेड़ो प्रखंड स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय, जरिया बेड़ो-2, बूथ संख्या-225, 226 और राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो -1 बूथ संख्या-231, 232, 233 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान राहुल कुमार सिन्हा ने मतदान बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य सुविधा की सुनिश्चितता को लेकर सभी बूथों मुआयना किया. मौके पर राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1 के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर उपायुक्त ने कार्रवाई के आदेश दिए. उपायुक्त ने इस दौरान अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हुए मतदान केंद्रों में साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मतदान केंद्रों में बिजली की वैकल्पिक कराने, विद्यालयों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इसे ससमय पूरा कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया.

वहीं, उपायुक्त ने मतदान बूथ पर बीएलओ से दिए गए उत्तरदायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके अलावा उनसे बूथ स्तरीय जागरूकता समूह के बारे में जानकारी ली. उन्हें विशेष रूप से कहा कि कोई मतदाता छूटे नहीं इस पर विशेष ध्यान दें.

इधर, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1 के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के कार्य दिवस पर अनधिकृत अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची विवेक कुमार सुमन, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी रांची मोनी कुमारी, बीडीओ राहुल उरांव और सीओ प्रताप मिंज साथ में थे.

ये भी पढ़ें:

बूथ निरीक्षण करने निकले बीडीओ की गाड़ी पर गिरा विशाल पेड़, चालक गंभीर रूप से घायल, बाल-बाल बचे बीडीओ, सीओ और बीपीओ

लोकसभा चुनाव का रण: शहरी क्षेत्र में वोटिंग बढ़ाने के लिए नगर प्रशासकों को दी गई विशेष जिम्मेदारी, बूथ पर दी जाएंगी बुनियादी सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.