आजमगढ़: जनपद में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने मंगलवार को सर्किट हाउस में वार्ता के दौरान चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आने की बात कही. साथ ही सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आता है तो यह लोग ईवीएम को दोष देते हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव परिणाम ऐतिहासिक होंगे. भाजपा के संगठन ने इस उपचुनाव में बहुत मेहनत की है. इसका परिणाम भी उसके अनुरूप आएगा. बीजेपी इस उपचुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है. भाजपा कोई भी चुनाव हल्के में नहीं लेती है. भाजपा का संगठन हमेशा तैयार रहता है. योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार डबल इंजन की सरकार है. उनकी तमाम योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार कर रहा है.
इसे भी पढ़े-सांसद सजंय सिंह ने सीएम योगी को घेरा, बोले- किसानों को खाद तक नहीं पा रही सरकार
वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, कि जब चुनाव परिणाम उनकी अपेक्षा के विपरीत होता है तो वह ईवीएम को दोष देते हैं, और जब अनुकूल होता है तो कोई दोष नहीं देते हैं. यह लोग बंद कमरे में बैठकर चुनाव की तैयारी करते हैं. जनता के बीच नहीं जाते हैं. केवल बैठकर मौका तलाशते हैं. सरकार की कमियों को निकालते हैं. लेकिन, भाजपा की सरकार हर वर्ग के साथ ही अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्य कर रही है.
यह भी पढ़े-अखिलेश के लाल पर्ची बयान पर सुरेश खन्ना का पलटवार, बोले- विरोधी पार्टियों को पहले ही दिखने लगी हार