दौसा. पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालिया निशान को लेकर एसपी रंजिता शर्मा एक्शन मोड में नजर आ रहीं हैं. एक दिन पहले मारपीट के एक मामले के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था. इसके बाद एक बार फिर से शनिवार को एक और मामले में जिले के कोलवा थाना अधिकारी जनमेजाराम को लाइन हाजिर कर दिया है.
मामला, दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र का है. यहां कुछ दिनों पूर्व बजरी से भरे एक ट्रैक्टर से जुड़ा वीडियो उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया था. वीडियो को संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों ने एसपी रंजिता शर्मा को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके चलते एसपी ने शनिवार को कोलवा थाना प्रभारी जनमेजाराम को लाइन हाजिर कर दिया. पिछले दिनों की बात करें तो दौसा एसपी की लगातार दो दिनों में ये दूसरी कार्रवाई है, जिससे जिले में अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है.
एक दिन पहले 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर : बता दें कि, पिछले दिनों शुक्रवार को लालसोट डीएसपी उदय सिंह मीना की ओर से एक व्यक्ति से मारपीट मामले में दौसा एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था. इनमें एक एएसआई सहित डीएसपी का गनमैन और ड्राइवर शामिल है. साथ ही डीएसपी की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के पास भेजी है. दौसा एसपी रंजिता शर्मा का कहना है कि जिले में अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जाएगा. ऐसे में अपने काम के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के प्रति कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.