दौसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में बस सवार 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बस ड्राइवर की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया.
पुलिस के अनुसार बस में मौजूद लोग उत्तर प्रदेश के सिंडोली से खाटूश्याम जी दर्शनों के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही बस हादसे का शिकार हो गई. जिले के सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि बस में सवार लोग खाटूश्याम जी दर्शनों के लिए जा रहे थे. इस दौरान कालाखो के पास एक मिनी ट्रक खराब होने के कारण रोड के किनारे खड़ा हुआ था.
बस ने पीछे से मारी टक्कर, सवारियों में मची चीख-पुकार : शनिवार को अलसुबह करीब 5 बजे सिकंदरा की तरफ से आ रही बस ने मिनी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. ऐसे में अचानक हुए हादसे के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. आसपास रहने वाले लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला, साथ ही सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर बस में फंसे लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला. उसके बाद एंबुलेंस की सहायता से हादसे में घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे में ये हुए घायल, ड्राइवर गंभीर हालत में जयपुर रेफर : थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में बस में सवार बिन्देश्वरी देवी (60) पत्नि श्री जगदीश शर्मा निवासी मेडई पूर्वा भण्डिया थाना सिंधोली जिला सीतापुर, रविकुमार (40) पुत्र जितेन्द्र बहाुदर सिंह निवासी विश्वा सीतापुर थाना विश्वा सीतापुर, स्नेह देेवी (39) पत्नि रविकुमार सिह, जगदीश शर्मा (65) पुत्र रामनाथ शर्मा निवासी मेडई पूर्वा भण्डिया, संदीप (40) पुत्र हरिगोविन्द शर्मा निवासी मेडई पूर्वा भण्डिया, अल्पना देवी (38) पत्नि विनीत कुमार चौहान, वेद वर्मा (55) पुत्र कित्तू वर्मा निवासी लखीरपुर खिरी थाना कोतवाली लखीमपुर, प्रिती (45) पत्नि प्रदीप कुमार अवस्थी निवासी नील गांव थाना अटरीया और प्रमीला देवी (48) पत्नि बिमलेश अवस्थी गरौली घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल दौसा में भर्ती करवाया. इस दौरान गंभीर घायल बस ड्राइवर वेद वर्मा पुत्र कित्तू वर्मा को एसएमएस जयपुर रेफर किया गया.